टोंक के देवली ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदसिंह पूरा की शिक्षिका गरिमा कंवरिया का चांदसिंहपुरा विद्यालय से बीकानेर तबादला होने पर विद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया.
Trending Photos
देवलीः टोंक के देवली ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदसिंह पूरा की शिक्षिका गरिमा कंवरिया का चांदसिंहपुरा विद्यालय से बीकानेर तबादला होने पर विद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. विद्यालय में अध्ययनरत छात्र- छात्राएं अपनी शिक्षिका से बिछड़ने के कारण फुट- फुट कर रोने लगे. बच्चों का प्यार और अपनत्व देखकर शिक्षिका गरिमा भी अपनी आंखों में छिपे आंसुओं की धार को रोक नहीं पाईं. स्वंय छात्राओं से लिपटकर फूट-फूट कर रोने लगी.
गरिमा ने बताया की बताया की वो पिछले चार वर्षों से इसी विद्यालय में कार्यरत थी. वरिष्ठ अध्यापिका के रूप में प्रथम नियुक्ति इसी विद्यालय में हुई. यहां के शिक्षक साथियों और विद्यार्थियों को में कभी भूल नहीं पाउंगी.
विद्यालय के प्रधानचार्य ने बताया कि गरिमा का परिणाम चारों वर्षो में शत प्रतिशत रहा है. साथ ही शिक्षिका ने अपने कार्य के प्रति कभी लापरवाही नहीं की. गरिमा अंग्रेजी विषय की अध्यापिका के पद पर कार्यरत थी. विद्यालय में अध्ययन करने वाले बच्चों से अत्यंत प्यार और लगाव रखती थी.
छात्रों ने कहा कि मैंम का व्यवहार हमारे लिए अनुकरणीय है. विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय में बहुत से शिक्षक आते हैं और चले जाते हैं, लेकिन बच्चों के दिलों में जगह हर कोई नहीं बना पाता. इसीलिए शुक्रवार को महिला शिक्षिका को विदाई कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों ने दुख व्यक्त करते हुए नम आंखों से शिक्षिका गरिमा को विदाई दी.
ग्रामीणों ने बताया की महिला शिक्षिका का विद्यालय में अब तक का कार्यकाल अच्छा रहा है. इस दौरान विद्यालय के स्टाफ बच्चों व ग्रामीणों ने शिक्षिका गरिमा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें विद्यालय से विदाई दी.
Reporter- Purshottam Joshi
ये भी पढ़ें- सुजानगढ़ में शिक्षक दिवस पर चोरों ने दिया शिक्षक को जख्म, चैन, अंगूठी समेत नगदी की पार
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें