Rajasthan Crime: निवाई शहर के प्राचीन मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के जेवरात लेकर हुए फरार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2488815

Rajasthan Crime: निवाई शहर के प्राचीन मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के जेवरात लेकर हुए फरार

Tonk News: राजस्थान के टोंक जिले के निवाई निवाई शहर के प्राचीन मंदिर राधा गोपीनाथ मंदिर में गुरुवार देर रात चोरी हो गई. चोर मंदिर का गेट तोड़कर अंदर घुसे और लाखों के गहने और अन्य कीमती वस्तुएं लेकर फरार हो गए.

Tonk News Zee Rajasthan

Rajasthan News: बीती रात को निवाई शहर के प्राचीन मंदिर राधा गोपीनाथ मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया. मंदिर से लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चोरों द्वारा चोरी किए गए. मंदिर पुजारी इंदु शेखर पारीक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया है. वहीं, चोरी की सूचना मिलने पर थाना अधिकारी हरिराम वर्मा में मय जाप्ते के साथ मौका स्थल पर पहुंचे, जहां पर एफएसएल व एमओबी टीम को बुलाया गया. 

मंदिर का गेट तोड़ घुसे चोर
थाना अधिकारी हरिराम वर्मा ने बताया कि मंदिर पुजारी इंदु शेखर पारीक द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. थाना अधिकारी ने बताया कि मंदिर पुजारी की रिपोर्ट के अनुसार, अति प्राचीन मंदिर राधा गोपीनाथ जी के मंदिर में बीती रात लगभग 2:00 बजे से 3:30 बजे के लगभग अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर के चेनल गेट व गर्भ ग्रह के दरवाजे का ताला तोड़कर मंदिर में से चांदी-सोने के आभूषण व कुछ प्राचीन मूर्तियां चुरा कर ले गए हैं. 

मंदिर से चोरी हुआ लाखों का सामान
साथ ही मंदिर से पांच तोले का सोने का लॉकेट जिस पर राधा लिखा हुआ है, तीन तोले का सोने के पेंडल तीन नग, तीन नग चंद्रकला जोड़ी नाग, तीन तोले की तुलसी की मोती की माला, 50 ग्राम चांदी श्रृंगी सहेली, 1 किलो चांदी की चरण चौकी, 550 ग्राम चांदी की बंसी चाटियां तीन नग, 1 किलो चांदी के छत्र,250 ग्राम चांदी के गणेश जी का सिंहासन, 550 ग्राम चांदी चरण पाव जोड़ी, 1 किलो 50 ग्राम चांदी की किरण पीछे लगाने वाली तीन नग,100 ग्राम चांदी की कलंकी दो नग, 500 ग्राम चांदी के कुंडल,50 ग्राम चांदी के शंख स्टैंड, 1 किलो 500 ग्राम चांदी के ठकुरानी के मुकुट, 1 किलो 500 ग्राम ठाकुर जी के मुकुट, चांदी की माला एक नग, सप्त धातु से बनी लड्डू गोपाल जी की मूर्तियां 6 नग, पीतल से बनी राधा कृष्ण व दुर्गा जी की मूर्ति, अति प्राचीन लड्डू गोपाल जी की मूर्ति राधा गोपीनाथ मंदिर से चोरी हो गई. 

शीघ्र कार्रवाई करने की मांग
जानकारी के अनुसार, लगभग 20 लाख रुपए के आभूषण सहित मूर्तियां चोरी की गई है. उधर घटना को लेकर श्रद्धालुओं में आक्रोश बना हुआ है. मंदिर पुजारी सहित श्रद्धालुओं ने चोरों को पकड़ने की शीघ्र से शीघ्र मांग की है. 

ये भी पढ़ें- पुलिस ने हत्या के षड्यंत्र को किया निष्फल, 3 बदमाश सहित 1 पिस्टल व 57 जिंदा कारतूस.. 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news