टोंक में उस समय अफरा-तफरी मची, जब सड़क किनारे कुछ समाज विशेष के लोगों द्वारा अवैध निर्माण शुरू किया गया, जिसकी सूचना दोनों ही विभागों को दे दी गई है.
Trending Photos
Tonk: राजस्थान में अवैध निर्माण और निर्माण की आड़ में धर्म विवाद किसी से छिपा नहीं है. आज टोंक में उस समय अफरा-तफरी मची, जब सड़क किनारे कुछ समाज विशेष के लोगों द्वारा अवैध निर्माण शुरू किया गया.
पहले तो अवैध निर्माण की शिकायत आते ही नगर परिषद के अधिकारियों को सूचना दी गई, लेकिन जब विवाद के बढ़ने की आशंका नजर आई तो सीओ सिटी सलेह मोहम्मद, कोतवाल जितेंद्र सिंह चारण और पुरानी टोंक थाना अधिकारी उदयवीर सिंह तुरंत जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क किनारे अवैध निर्माण कर रहे महिला-पुरुषों और युवाओं को पाबंद कर घर भेज दिया गया.
इस दौरान मौके पर रखे सीमेंट के कट्टे को भी महिलाएं अपने साथ ले गई. फिलहाल सीओ सिटी सलेह मोहम्मद ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि अवैध निर्माण से जुड़ा मामला नगर परिषद और प्रशासन का, जिसकी सूचना दोनों ही विभागों को दे दी गई है.
फिलहाल मौके पर किसी भी प्रकार का तनाव नहीं है और अवैध निर्माण कर रहे हैं लोगों को हटा दिया गया है. साथ ही, पाबंध भी किया गया है कि बिना स्वीकृति के वह कोई निर्माण नहीं करेंगे. यहां सड़क किनारे महिला-पुरुष और युवा चौथ माता मंदिर का निर्माण कर रहे थे, जो प्रथम दृष्टया अवैध निर्माण प्रतीत हो रहा है. इसकी शिकायत मिली तो तुरंत कार्रवाई की गई है.
Reporter- Purshottam Joshi
यह भी पढ़ेंः
कोटा के इस लाल ने किया ऐसा कमाल, एक दिन में कमा रहा 1 लाख 66 हजार, जानें कैसे
राजस्थान के इस गांव में 700 साल से नहीं बना कोई दो मंजिला घर, एक पत्नी से डरते लोग