Tonk News: लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर निर्वाचन विभाग ने पूरी की तैयारियां
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2272119

Tonk News: लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर निर्वाचन विभाग ने पूरी की तैयारियां

Tonk latest News: राजस्थान में लोकसभा चुनावों की मतगणना को लेकर टोंक जिले में निर्वाचन विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. 4 जून को टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट पर 8 विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम और डाक मत पत्रों की गणना को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. खास कर तो मतगणना स्थल की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है.

 

lok sabha election

Tonk latest News: राजस्थान में लोकसभा चुनावों की मतगणना को लेकर टोंक जिले में निर्वाचन विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. 4 जून को टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट पर 8 विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम और डाक मत पत्रों की गणना को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. खास कर तो मतगणना स्थल की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेश चौधरी ने बताया कि कुल 13 कमरों में मतगणना होगी. जिसके लिए करीब 600 से ज्यादा अधिकारी कर्मचारी तैनात किए गए हैं. 

आइए ग्राफिक्स के जरिए समझते हैं विधानसभावार मतगणना कैसे होगी. 1- गंगापुरसिटी की कमरा नंबर 20 और 21 में कुल 14 टेबल पर करीब 18 राउंड की मतगणना होगी. 2- बामनवास की ज्योग्राफी लैब में 14 टेबल पर 18 राउंड में मतगणना होगी. 3- सवाईमाधोपुर की कमरा नंबर 29 में 14 टेबल पर 18 राउंड में मतगणना होगी. 4- खंडार की कमरा नंबर 4 और 5 में कुल 14 टेबल पर 18 राउड में मतगणना होगी. 5- मालपुरा की कमरा नंबर 2 और 3 में 15 टेबल पर 20 राउंड में मतगणना होगी. 

यह भी पढ़ें- Jaipur News: भीषण गर्मी के चलते दिन में कम हुआ यातायात दबाव

6- निवाई के कमरा नंबर 6 और 7 में 15 टेबल पर 20 राउंड में मतगणना होगी. 7- टोंक की ड्राईग लैब ग्राउंड फ्लोर पर 14 टेबल पर 19 राउंड में मतगणना होगी. 8- देवली-उनियारा के कमरा नंबर 10 एवं 11 में कुल 16 टेबल पर 19 राउंड में मतगणना होगी. वहीं 11847 डाक मत पत्रों की कुल 24 टेबलों पर गणना होगी. साथ ही ईटीपीबीएसएस के करीब 2441 मतपत्रों की कमरा नंबर 1 में गणना होगी.

Trending news