Tonk Big News:टोंक जिले में देवली स्थित बिसलपुर बांध के जल स्तर में निरंतर वृद्धि के चलते आज शाम 5:30 बजे बांध के चार गेट खोल दिए गए. जिससे कुल 36,060 क्यूसेक पानी का प्रवाह शुरू हुआ.
Trending Photos
Tonk Big News: राजस्थान के टोंक जिले में देवली स्थित बिसलपुर बांध के जल स्तर में निरंतर वृद्धि के चलते आज शाम 5:30 बजे बांध के चार गेट खोल दिए गए. जिससे कुल 36,060 क्यूसेक पानी का प्रवाह शुरू हुआ. यह फैसला तब लिया गया. जब जलगति से जुड़े आंकड़ों ने बताया कि त्रिवेणी पर जल स्तर 4.20 मीटर तक पहुंच गया था.
आज सुबह 6 बजे से शाम 5:30 बजे तक क्षेत्र में 19 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिससे बांध में जलस्तर बढ़कर 315.50 मीटर हो गया. बांध की कुल जल संग्रहण क्षमता 1095.84 मिलियन क्यूबिक मीटर (38.703 टीएमसी) है और सुरक्षा के लिहाज से पानी के स्तर को नियंत्रण में रखने के लिए गेट खोलने का निर्णय लिया गया.
गेट नंबर 8 पर 1.00 मीटर की ऊंचाई से 6,010 क्यूसेक पानी का बहाव, गेट नंबर 9 पर 2.00 मीटर की ऊंचाई से 12,020 क्यूसेक पानी का बहाव, गेट नंबर 10 पर 2.00 मीटर की ऊंचाई से 12,020 क्यूसेक पानी का बहाव, गेट नंबर 11 पर 1.00 मीटर की ऊंचाई से 6,010 क्यूसेक पानी का बहाव है.
इस प्रकार इन चार गेटों से कुल 36,060 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. यह जल प्रवाह आगामी दिनों में बांध के जल स्तर को स्थिर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और बांध के सुरक्षा प्रबंधन के तहत यह प्रक्रिया जारी रहेगी.
स्थानीय प्रशासन द्वारा बांध के नीचे स्थित 54 गांवों को पहले ही अलर्ट कर दिया गया है. पानी की तेज धारा के कारण संभावित क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिसके मद्देनजर आवश्यक तैयारी कर ली गई है.
यह भी पढ़ें- Jodhpur: स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र खींवसर ने स्वास्थ्य सेवा योजनाओं को लेकर ली बैठक