टोंक:सामुदायिक समन्वय समिति और शांति समिति की बैठक, जानिए क्या रहा खास
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1812627

टोंक:सामुदायिक समन्वय समिति और शांति समिति की बैठक, जानिए क्या रहा खास

टोंक:सामुदायिक समन्वय समिति और शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया.बैठक में कावड़ यात्रा संचालक ने परंपरागत मार्ग से कावड़ यात्रा निकालने की मांग रखी.

टोंक:सामुदायिक समन्वय समिति और शांति समिति की बैठक, जानिए क्या रहा खास

Malpura, Tonk: टोंक जिले के मालपुरा में आगामी दिनों में निकलने वाली कावड़ यात्रा व पदयात्रायों को लेकर कानून शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना परिसर मालपुरा में जिला पुलिस अधीक्षक टोंक राजर्षि राज की मौजूदगी में सामुदायिक समन्वय समिति व शांति समिति की बैठक हुई.

बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने कहा कि कावड़ यात्रा के सुचारू व सफल संचालन के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से मालपुरा में वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है. राजपुरा व गनवर से आने वाली कावड़ यात्राओं को भी प्रशासन की ओर से वैकल्पिक मार्ग से होकर निकलने की अनुमति प्रदान की गई है.

वैकल्पिक मार्ग मालपुरा में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से बनाया गया है. इसमें किसी भी समाज विशेष के कहने पर इस मार्ग को तय नहीं किया गया है. शहर में अमन चैन व शांति बनाए रखना पुलिस प्रशासन की प्रथम आवश्यकता है. 

 कावड़ यात्रा निकालने की मांग

कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाकर कावड़ यात्राओं को वैकल्पिक मार्ग से निकलने की अनुमति प्रदान की जा रही है. बैठक में कावड़ यात्रा संचालक ने परंपरागत मार्ग से कावड़ यात्रा निकालने की मांग रखी. इस पर प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं देने पर यात्रा संचालकों की ओर से कावड़ यात्रा नहीं निकालने की बात कही गई.

गौरतलब है कि मालपुरा में वर्ष 2018 में कावड़ यात्रा पर समुदाय विशेष की ओर से हमला कर दिए जाने के बाद से ही कावड़ यात्रा नहीं निकल रही है. जहां कावड़ यात्री परंपरागत मार्ग से आना चाहते हैं वहीं पुलिस प्रशासन शांति व्यवस्था को लेकर वैकल्पिक मार्ग से कावड़ यात्रा को निकलने की अनुमति प्रदान कर रहा है.

उपखंड अधिकारी महिपाल सिंह रहे मौजूद

इस दौरान उपखंड अधिकारी महिपाल सिंह, एएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, डीएसपी सुशील मान, तहसीलदार सहदेव मण्डा, सीआई बृजेन्द्र सिंह राठौड़ सहित सामुदायिक समन्वय समिति व शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-

बस ये 4 उपाय घुटने का दर्द हो जाएगा छूमंतर

10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी करने का मौका,  30 हजार से ज्यादा पद पर निकली बंपर भर्ती

Amazon Sale 2023: 15 हजार से कम के स्मार्टफोन पर हैं खास ऑफर्स, सेल के बस 3 दिन

देसी नुस्खा: कड़ी पत्ता गला देगा पेट की सारी चर्बी, जानिए कैसे

Trending news