आप ने अजगर को हमेशा सड़क, गार्डन, कार और घर में घुसते देखा होगा पर कभी आपने अजगर किसी घर की छत पर चढ़ते नहीं देखा होगा. बांसवाड़ा में अजगर एक घर की दूसरी मंजिल की छत पर चढ़ गया.
Trending Photos
Banswara: आप ने अजगर को हमेशा सड़क, गार्डन, कार और घर में घुसते देखा होगा पर कभी आपने अजगर किसी घर की छत पर चढ़ते नहीं देखा होगा. बांसवाड़ा में अजगर एक घर की दूसरी मंजिल की छत पर चढ़ गया. अजगर को छत पर देख आसपास के लोग भी दंग रह गए और दहशत में आ गए. अजगर को छत पर देखने के लिए लोगों का जमावड़ा भी लग गया.
राजस्थान के बांसवाड़ा शहर की बीएसएल मील की लेबर कॉलोनी में सुबह छत पर अजगर दिखाई दिया, जिसके बाद पुरी कॉलोनी के लोग दहशत में आ गए. अजगर घर के दूसरी मंजिल की छत पर था. इसकी सूचना जब वन विभाग को दी तो विभाग का कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा. इसकी सूचना वागड़ बने वृंदावन की टीम को दी गई, जिसके बाद टीम के कुछ युवा मौके पर पहुंचे और अजगर को पकड़ने का प्रयास किया. अजगर घर की दूसरी मंजिल में पतरों के नीचे जा छुपा, जिसके बाद टीम के युवाओं ने अपनी जान को जोखिम में डालकर अजगर का रेस्क्यू कार्यक्रम शुरू किया.
यह भी पढ़ें: Rajasthan में जनवरी के पहले सप्ताह में सर्दी दिखाएगी कड़े तेवर, बारिश की भी संभावना
करीब 30 मिनट बाद जाकर युवाओं ने अजगर का रेस्क्यू किया. टीम ने इस रेस्क्यू के दौरान अपनी जान और अजगर की जान का भी ध्यान रखा और रेस्क्यू में सफलता भी हासिल की. बाद में अजगर को एक बड़े प्लास्टिक के थैले में टीम के युवाओं ने डाला और उसे भापोर वन क्षेत्र में उसे छोड़ दिया गया. अजगर करीब 10 फीट लंबा बताया जा रहा है. छत पर अजगर को देखने के लिए शहर से बड़ी संख्या में लोग आ गए थे और सभी इसका वीडियो भी बनाने लग गए. अजगर को रेस्क्यू करने वाली वागड़ बने वृंदावन की टीम की भी सभी ने सराहना की.
Report: Ajay Ojha