Aspur: भाई की शादी पर उठी दूसरे भाई की अर्थी, 50 हजार का मौताणा हुआ था तय
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1090913

Aspur: भाई की शादी पर उठी दूसरे भाई की अर्थी, 50 हजार का मौताणा हुआ था तय

 कल सिदड़ी खेरवाड़ा निवासी महेंद्र परमार और उसका दोस्त सुनील बाइक गांव की ओर जा रहे थे, उस समय पीछे से आ रही एक बस ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में महेंद्र परमार की मौत हो गई.

आक्रोशित भीड़ ने जाम लगा दिया

Aspur: डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि कल सिदड़ी खेरवाड़ा निवासी महेंद्र परमार और उसका दोस्त सुनील बाइक गांव की ओर जा रहे थे, उस समय पीछे से आ रही एक बस ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में महेंद्र परमार की मौत हो गई. 

चालक बस को लेकर मौके से भाग गया था और वहां जुटी आक्रोशित भीड़ ने जाम लगा दिया था. वहीं घटना के बाद लोग बस मालिक को मौके पर बुलाने के लिए अड़े रहे. इस बीच मृतक पक्ष के लोगों ने 1 लाख रुपये के मौताणे की मांग करने लगे. बस मालिक के साथ रात करीब 10 बजे तक मौताणे पर वार्ता होती रही. वहीं 50 हजार में मौताणा तय होने के बाद सड़क पर खून से पड़े लथपथ शव को पुलिस ने उठाया . 

यह भी पढ़े : Aspur: दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

मौताणे के दौरान पुलिस ने उनसे दूरी बनाए रखी. दोवड़ा पुलिस ने रात करीब 11 बजे शव को डूंगरपुर हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवाया. आज सुबह परिजनों के जिला अस्पताल की मोर्चरी पर पहुंचने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया .

भाई की शादी की ख़ुशी मातम में बदली
सिदड़ी खेरवाड़ा निवासी मृतक महेंद्र परमार के परिजनों ने बताया की मृतक महेंद्र परमार के बड़े भाई प्रताप परमार की 10 फ़रवरी को शादी है. घर में शादी के चलते पूरा परिवार खुशिया मना रहा था. वहीं परिवार शादी की तैयारियों में लगा हुआ था लेकिन छोटे भाई की अचानक सड़क हादसे में मौत के बाद घर में शादी की खुशिया अब मातम में बदल गई है.

Reporter:  Akhilesh Sharma

Trending news