काम करते समय फैक्ट्री में हुए हादसे में कई मजदूर गंभीर घायल हो गए. हादसे के बाद घायलों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर अन्य कर्मचारी और अधिकारी पहुंचे और तत्काल घायल मजदूरों को वाहनों से एमजी चिकित्सालय पहुंचाया गया.
Trending Photos
Garhi: जिले के वजवाना क्षेत्र में स्थित सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 13 मजदूर घायल हो गए. सभी घायलों को सीमेंट फैक्ट्री के अधिकारी और कर्मचारी एमजी चिकित्सालय लाए, जहां पर इलाज शुरू किया गया.
चिकित्सालय में इस हादसे के बाद डीएम, एसपी डीएसपी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. वहीं, वजवाना फैक्ट्री में गढ़ी थाना अधिकारी पहुंचे, जो मौका मुआयना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Banswara: शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, मिलावट करने वालों पर होगी कार्रवाई
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र के वजवाना में स्थित सीमेंट फैक्ट्री में सुबह काम करते समय बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 13 मजदूर गंभीर घायल हो गए. घायलों की चीख पुकार सुनकर सीमेंट फैक्ट्री में मौजूद अन्य अधिकारी और कर्मचारी वहां पर पहुंचे और सभी घायलों को वाहनों से चिकित्सालय पहुंचाया गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी भी फैक्ट्री और चिकित्सालय पहुंचे और हादसे की जानकारी ली.
कहां हुआ यह हादसा
हादसा वजवाना क्षेत्र में स्थित द इंडिया सीमेंट फैक्ट्री में काम करते समय कोटिंग गिरने से हुआ. काम करते समय फैक्ट्री में हुए हादसे में कई मजदूर गंभीर घायल हो गए. हादसे के बाद घायलों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर अन्य कर्मचारी और अधिकारी पहुंचे और तत्काल घायल मजदूरों को वाहनों से एमजी चिकित्सालय पहुंचाया गया. इस हादसे की सूचना के बाद चिकित्सालय में डीएम अंकित कुमार सिंह, एसपी राजेश कुमार मीणा और डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ पहुंचे और सभी घायलों से इस हादसे की जानकारी ली. वह चिकित्सकों को अधिकारियों ने बेहतर और जल्द इलाज करने के निर्देश दिए. वहीं फैक्ट्री पर गढ़ी सीआई पुनाराम गुर्जर पहुंचे और हादसे की जानकारी ले रहे हैं.
क्या कहना है बांसवाड़ा डीएम का
अंकित कुमार सिंह डीएम बांसवाड़ा ने बताया कि आज सुबह वजवाना गांव में स्थित इंडिया सीमेंट फैक्ट्री में हादसा हो गया, जिसमें 13 जने घायल हो गए हैं. 10 घायल एमजी चिकित्सालय में भर्ती हैं. उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं अन्य 3 घायलों को भी वहां से चिकित्सालय में शिफ्ट किया जा रहा है.
Reporter- Ajay Ojha