Banswara: बेवजह बाहर घूम रहे लोगों पर पुलिस सख्त, 172 को भेजा क्वारेंटाइन सेंटर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan896716

Banswara: बेवजह बाहर घूम रहे लोगों पर पुलिस सख्त, 172 को भेजा क्वारेंटाइन सेंटर

एसपी के निर्देशन में जिले और शहर में पुलिस लगातार मनचलों पर कार्यवाही कर रही है. पुलिस ने 172 मनचलों को बेवजह घूमते हुए पकड़ा और क्वारेंटाइन सेंटर भेजा. 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Banswara: जिले के एसपी कावेन्द्र सिंह सागर (Kavendra Singh Sagar) लगातार एक्शन मोड पर दिखाई दे रहे हैं. कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) की पालना नहीं करने वाले लोगों पर लगातार एसपी कार्यवाही करवा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- सज-धज कर जा रहे थे शादी की दावत खाने, Police ने महिलाओं सहित 30 को किया क्वारेंटाइन

एसपी के निर्देशन में जिले और शहर में पुलिस लगातार मनचलों पर कार्यवाही कर रही है. पुलिस ने 172 मनचलों को बेवजह घूमते हुए पकड़ा और क्वारेंटाइन सेंटर भेजा. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan में लगा संपूर्ण Lockdown, शादियों पर 31 मई तक लगी रोक

 

वहीं, 853 लोगों के चालान बनाए और 1.19 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया गया. इसके अलावा 31 वाहनों को भी पुलिस ने जब्त किया. एसपी लगातार खुद शहर का सुबह और शाम को दौरा कर रहे हैं और सभी को सख्त निर्देश दिए हैं कि जो भी गाइडलाइन की पालना नहीं करेगा, उस पर पुलिस कठोर एक्शन ले, जिससे वो अगली बार बाहर नहीं निकले.
 
Reporter- Ajay Ojha

 

Trending news