उदयपुर में टीड़ी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 गोवंश कराए मुक्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1175803

उदयपुर में टीड़ी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 गोवंश कराए मुक्त

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सूचना पर उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे 48 पर टीड़ी थाना पुलिस ने नाकाबंदी की. इस दौरान पुलिस की टीम ने गुजरात की तरफ अवैध रूप से परिवहन कर लाए जाए जा रहे गोवंशों से भरी पिकअप गाड़ी को रुकवाया. 

उदयपुर में टीड़ी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 गोवंश कराए मुक्त

Udaipur: जिले के टीडी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए गोवंश से भरे 5 पिकअप को जब्त किया. पुलिस ने पिकअप गाड़ी में ठूंस-ठूंस कर भरे रखे 20 गोवंश को मुक्त कराया. अपनी कार्रवाई में पुलिस ने पांचों पिकअप चालकों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें- जोधपुर हिंसा: प्रतापनगर कर्फ्यू क्षेत्र में पिस्टल के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

दरअसल, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सूचना पर उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे 48 पर टीड़ी थाना पुलिस ने नाकाबंदी की. इस दौरान पुलिस की टीम ने गुजरात की तरफ अवैध रूप से परिवहन कर लाए जाए जा रहे गोवंशों से भरी पिकअप गाड़ी को रुकवाया. टीड़ी थाना पुलिस ने अपनी कार्यवाही यहां एक के बाद एक पिकअप को पकड़ा. इस पांच पिकअप गाड़ियों से पुलिस ने 20 गोवंशों को पकड़ कर मुक्त करवाया. वहीं पांचों पिकअप चालकों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. 

पुलिस ने दी यह जानकारी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 उदयपुर-अहमदाबाद पर स्थित टीडी थाने में सवेरे मुखबिर से सूचना मिली कि 5 पिकअप में करीब 20 गोवंश भरे हुए हैं, जिन्हें गुजरात की ओर ले जाया जा रहा है. इस पर थाना अधिकारी गोपाल कृष्ण परमार ने बोरी कुंआ के यहां नाकाबंदी की. नाकाबंदी में उदयपुर की और से आती हुई पिकअप गाड़ियों को रोका गया. पिकअप में जांच की तो पता चला कि अंदर गोवंश भरे हुए हैं. प्रत्येक पिकअप में चार चार गोवंशों को भरा हुआ था. पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की तो किसी प्रकार के आवश्यक दस्तावेज नहीं मिले. 

पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से कर रही पूछताछ 
इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पिकअप चालक प्रकाश पिता चतरा बंजारा निवासी रेलमंगरा, मालू पिता अंबालाल निवासी वल्लभनगर, बाबूलाल पिता वाला निवासी चौकड़ी रेलमंगरा, लक्ष्मण पिता दुर्गा बिछीवाड़ा निवासी, भेरूलाल पिता भवाना वल्लभनगर निवासी को हिरासत में लिया एवम गोवंश को उदयपुर गौशाला में भेजा गया. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Reporter- Avinash Jagnawat

 

Trending news