मृतकाएं 17 से 24 साल की बताई जा रही हैं. ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंची और चारों मृतकाओं के शव तालाब से बाहर निकलवाए.
Trending Photos
Chittorgarh: जिले के रावतभाटा थाना क्षेत्र (Rawatbhata police station area) में आज थमलाव गांव (Thamlav Village) में एक तालाब में डूबने से चार बहनों की दर्दनाक मौत (Death) हो गई.
जानकारी के अनुसार, इनमें दो मृतकाएं सगी बहनें और दो सगे भाई सुरेंद्र सिंह और पप्पू सिंह की बेटियां थी. बताया जा रहा है कि चारों बहनें दोपहर को तालाब में नहाने आई थी, जो गहरे पानी में जाने से डूब गईं.
यह भी पढ़ें- Sikar Samachar: एक साथ एक ही घर से उठी चार अर्थियां, चीखों से दहल गया पूरा गांव
मृतकाएं 17 से 24 साल की बताई जा रही हैं. ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंची और चारों मृतकाओं के शव तालाब से बाहर निकलवाए, जिसके बाद मौका पर्चा बना कर शवों को मोर्चरी में पहुंचाया गया.
एक ही परिवार में एक साथ चार बेटियों की मौत से मातम पसरा हुआ है. घटना की खबर पूरे उपखण्ड में आग की तरह फैल गई, जिसने भी इस दुखान्तिका के बारे में सुना वो सदमे से सन्न रह गया.
सीएम ने जताया शोक
थमलाव गांव में हुई इस घटना को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने गहरी संवेदना जताई है. सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा-
रावतभाटा (चित्तौड़गढ़) के थमलाव गांव में स्थित तालाब में डूबने से चार युवतियों की मृत्यु बेहद दुखद है. इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने का सम्बल दें एवं दिवंगतों की आत्मा को शान्ति प्रदान करें.
Reporter- Deepak Vyas