Chittorgarh : गरीबों के हक का गेहूं खा गए राशन डीलर, रसद विभाग ने की कार्रवाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan967703

Chittorgarh : गरीबों के हक का गेहूं खा गए राशन डीलर, रसद विभाग ने की कार्रवाई

 गरीबों के हक का यह गेहूं और अन्य खाद्य सामग्री राशन डीलरों के यहां से सीधे बड़े व्यापारियों के यहां पर पहुंच रहा है और गरीब राशन की दुकानों के चक्कर लगा रहा है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Chittorgarh : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh News) केंद्र और राज्य सरकार की ओर से गरीबों के लिए निशुल्क सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत गेहूं और अन्य खाद्य सामग्री राशन की दुकानों माध्यम से गरीब और मध्यम आय वर्ग के लोगों के लिए वितरण करवाए जाते हैं.

ये भी पढ़ेंः Udaipur की जयसमंद झील पर मंडरा रहा संकट, नहीं दिया ध्यान तो पानी के लिए तरसेंगे लोग

लेकिन गरीबों के हक का यह गेहूं और अन्य खाद्य सामग्री राशन डीलरों के यहां से सीधे बड़े व्यापारियों के यहां पर पहुंच रहा है और गरीब राशन की दुकानों के चक्कर लगा रहा है. 

ऐसा ही एक मामला चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय में देखने को मिला, जिसमें पंचायत समिति की अभयपुर की एक राशन डीलर (Ration Dealer) मां शांता देवी ने गरीबों के हक का 760 किलो गेहूं सीधा अपने अनाज के व्यापारी बेटे के यहां पहुंचा दिया. इस पर रसद विभाग ने कार्रवाई करते हुए गेहूं को जप्त करने की कार्रवाई की है. 

ये भी पढ़ेंः Covid में Dungarpur के लिए Lifeline साबित हुआ MGNREGA, लोग बोले- मिलता पूरा मेहनताना

जानकारी मिली है कि मां अभयपुर गांव की राशन डीलर है और चामटीखेड़ा में अनाज व्यवसायी बेटे देवीलाल की होलसेल दुकान पर अनाज भेजा था.

Trending news