दो दिन पहले हुई थी बड़े भाई की शादी, उसी घर के छोटे भाई की हादसे में मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1044447

दो दिन पहले हुई थी बड़े भाई की शादी, उसी घर के छोटे भाई की हादसे में मौत

इस पूरे मामले की सूचना पर मौके पर परिजन पहुंचे और पूरे परिवार का हाल बेहाल हो गया

प्रतीकात्मक तस्वीर

Banswara: बांसवाड़ा शहर के कागदी पिकअप वियर पर वाटर रोलिंग बलून में बड़ा हादसा हो गया है, जिस कारण से एक युवक को अपनी जान गवानी पड़ी. वहीं, उसकी बहन को वहां पर मौजूद लोगों ने बड़ी मशक्कत से बचाया. इस पूरे मामले की सूचना पर मौके पर परिजन पहुंचे और पूरे परिवार का हाल बेहाल हो गया. इस परिवार में 2 दिन पहले बड़े भाई की शादी हुई थी और आज दो दिन बाद छोटे भाई का हादसे में निधन (Death) हो गया. इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है. 

यह भी पढ़ें- खेत में बेसुध अवस्था में मिले भाई-बहन, हालत बेहद नाजुक

यह पूरा मामला बांसवाड़ा शहर (Banswara News) के कागदी पिकअप वियर पर हुआ. पुष्पा नगर निवासी 20 साल के विनय मईडा दो दिन पहले ही अपने बडे़ भाई की शादी में शामिल होने आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) से आया था, विनय के बाहर से आए दोस्त और चचेरी बहन व परिवार के साथ वो कागदी पिक अप वियर पहुंचे. वहां पर विनय व उसकी बहन वाटर रोलिंग बैलून में बैठी तभी अचानक से संतुलन बिगड़ा और दोनों पानी में डूब गए. 

यह भी पढ़ें- लोगों को उधार रुपये देना पड़ा भारी, युवक को करना पड़ा सुसाइ़ड

वहां पर मौजूद लोगों ने पानी में छलांग लगाई और बहन को बाहर निकाला और विनय की तलाश करते रहे. बाद में करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोर (Diver) की मदद से विनय को तालाब से बाहर निकाला और तुरंत एमजी चिकित्सालय (MG Hospital) में पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हादसे के बाद परिवार का हाल रो-रो कर बुरा हो गया है. इस घर में दो दिन पहले बड़े भाई की शादी व दो दिन बाद छोटे भाई की मौत. कोतवाली पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है कि यहा हादसा कैसे हुआ.
Report- Ajay Ojha

Trending news