मौत का हाईवे बना झाडोल-इडर नेशनल हाईवे, एक माह में 4 युवकों की गई जान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1051889

मौत का हाईवे बना झाडोल-इडर नेशनल हाईवे, एक माह में 4 युवकों की गई जान

इन्ही हादसों (Road Accident) के चलते रवीवार रात करीब 8 बजे भी एक बाईक चालक हाइवे पर झाडोल के लीलावास में भेस से टकरा गया

एक माह में 4 युवकों की गई जान

Udaipur: उदयपुर में झाडोल के नवनिर्मित नेशनल हाइवे 58 ई पर इन दिनों आवारा और पालतू पक्ष काल बन कर घूम रहे हैं. अगर पिछले एक माह की ही बात करे तो सिर्फ झाडोल पुलिस थाना सर्किल में तीन बाईक चालक इस हाइवे (Highway) पर भैसों से टकराए है. इन तीनों हादसों में 3 भैसों व 4 युवकों की मौत (Death) हो चुकी है. इससे ये अंदाजा भी लगाया जा सकता है की इन बाईक चालकों की रफ्तार क्या रही होगी. 

यह भी पढ़ें- उदयपुर के ग्रामीण इलाकों में चोरों का आतंक, 2 मकान और एक दुकान को बनाया निशाना

इन्ही हादसों (Road Accident) के चलते रवीवार रात करीब 8 बजे भी एक बाईक चालक हाइवे पर झाडोल के लीलावास में भेस से टकरा गया. जिससे भैंस और बाईक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वही बाईक के पीछे बैठा मृतक का साथी गंभीर घायल हो गया, जिसका झाडोल में प्राथमिक उपचार कर उदयपुर रेफर किया गया है. वहीं मृतक का शव झाडोल सीएचसी की मिर्चरी में रखवाया गया है. इतने हादसों के बावजूद झाडोल थाना पुलिस इन सड़कों पर घूमते आवारा पशुओं व शराब पीकर ओवर स्पीड बाइकर्स (Over Speed Bikers) पर कार्रवाई के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. इसी कारण आम नागरिक इस हाइवे पर शाम ढलते ही बाईक चलाने से कतरा रहा है.
Report- Avinash Jagnawat

Trending news