Jhadol News: लिव इन में रह रही महिला ने की खुदकुशी, 20 घंटे तक पेड पर लटका रहा शव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1229309

Jhadol News: लिव इन में रह रही महिला ने की खुदकुशी, 20 घंटे तक पेड पर लटका रहा शव

उदयपुर के फलासिया थाना इलाके में एक बार फिर आदिवासी समाज की मौताणा प्रथा का भयावह रूप सामने आया है. करीब 20 घंटे तक एक महिला का शव पेड़ पर लटका रहा.

महिला ने की खुदकुशी

Jhadol: उदयपुर के फलासिया थाना इलाके में एक बार फिर आदिवासी समाज की मौताणा प्रथा का भयावह रूप सामने आया है. करीब 20 घंटे तक एक महिला का शव पेड़ पर लटका रहा. इस दौरान परिजन शव के पास बैठकर ही मौताणे की राशि तय करने के लिए चर्चा करते रहे. आखिर 2 लाख रुपये मौताणा राशि तय हुई. फिर पुलिस ने पेड़ पर लटके महिला के शव को नीचे उतारा और शव को मोर्चरी में रखवाया. हांलाकि इस दौरान फलासिया थाना पुलिस और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे है, जो परिजनों से समझाइश का प्रयास कर रहे है लेकिन मौताणा राशि तय होने के बाद ही शव को नीचे उतारा जा सका.

दरअसल फलासिया थाना क्षेत्र के बेडनपाडा गांव में थावरी नाम की महिला पिछले करीब दो साल से पीपलबारां निवासी भरत पिता भूरा वडेरा के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी, दोनों के एक बेटा भी है. थावरी मंगलवार शाम को परिवार के लोगों को वापस आने का बोल कर घर से बाहर निकली थी. देर रात तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिवार के लोग उसकी तलाश में निकले. 

करीब 11 बजे परिजनों को घर से महज 200 मीटर दूरी पर उसका शव पेड़ पर लटका मिला. सूचना मिलने पर फलासिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने घटना की जानकारी थावरी के पीहर पक्ष के लोगों को दी. मौके पर पहुंचे पीहर पक्ष के लोगों ने भरत और उसके परिवार के लोगों पर थावरी की हत्या कर शव पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाते हुए मौताणे की मांग की, यही नहीं मौताणा राशि तय नहीं होने तक शव को पेड़ से उतारने से भी मना कर दिया.

बुधवार सुबह फिर दोनों पक्षों के बीच मौताणा वार्ता शुरू हुई. इस दौरान फलासिया थानाधिकारी प्रभुलाल और तहसीलदार प्रदीप मालवीया भी मौके पर मौजुद रहे. दोपहर तक मौताणा राशि तय नहीं हो पाई. इस पर अधिकारियों ने पीहर पक्ष के लोगों से समझाइश का प्रयास किया लेकिन वे मौताणा राशि की मांग पर अडे रहे. लेकिन शाम करीब 7 बजे दोनों पक्षों के बीच 2 लाख रुपये मौताणा राशि तय हुई, इसके बाद पीहर पक्ष के लोगों ने शव को नीचे उतारने पर अपनी सहमती दे दी. हांलाकि अभी तक महिला के खुदकुशी करने के कारणों को खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा और मोर्चरी में रखवाया है.

Reporter: Avinash Jagnawat

यह भी पढ़ें - 

खुद से शादी के बाद देश में एक और शादी की चर्चा, दो लड़कियां करना चाहती हैं कुछ ऐसा

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news