प्रदेश भर में ब्लॉक स्तर पर आयोजित हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का अवलोकन करने के लिए सीएम ने बुधवार को उदयपुर के गोगुन्दा कस्बे के सूरण गांव पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीण ओलंपिक खेल गतिविधियों का अवलोकन कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. साथ ही उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया.
Trending Photos
Udaipur: प्रदेश भर में ब्लॉक स्तर पर आयोजित हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का अवलोकन करने के लिए सीएम ने बुधवार को उदयपुर के गोगुन्दा कस्बे के सूरण गांव पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीण ओलंपिक खेल गतिविधियों का अवलोकन कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. साथ ही उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया.
यह भी पढ़ेंः डग में शिक्षकों की कमी के चलते छात्रों और ग्रामीण ने विद्यालय पर की तालाबंदी
इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने प्रदेश में आयोजित हो रहे ग्रामीण ओलंपिक खेलों देश में एक नई शुरुआत के रूप में बताया जिससे गांव में बस रही प्रतिभाओं को आगे लाने का काम होगा. इन खेलों के जरिए उन्हें तराशने की, जिससे लिम्बाराम की तरह और भी प्रतिभाओं को सामने लाया जा सके.
इसके अलावा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए नौकरी में आरक्षण की व्यवस्था भी की गई है. इसके जरिए अब तक प्रदेश में 229 खिलाड़ियों को नौकरी दी गई है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर आने वाले खिलाड़ियों को मिलने वाली पुरस्कार राशि भी बढ़ाई गई है. इन खेलों के विजेता खिलाड़ियों को संविदा आधारित नौकरियों में प्राथमिकता दी जाएगी.
एक ही मैदान पर दादा और पोते को खेलने पर सीएम गहलोत ने कहा कि पहली बार किसी खेल के आयोजन में दादा और पोता एक साथ मैदान में अपना दमखम दिखा रहे हैं. ग्रामीण ओलंपिक खेल में 30 लाख ग्रामीण हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें 10 लाख संख्या महिलाओं की है. जिससे साफ पता चलता है कि इस आयोजन को लेकर जनता में कितनी उत्साहित है. अगले साल इस आयोजन को और वृहद स्तर पर किया जाएगा.
विभिन्न योजनाओं की भी दी जानकारी
सीएम गहलोत ने ओलंपिक के बाद सरकार की अन्य जनकल्याणी योजनाओं के बारें में चर्चा की. जिसमें बीजली, पानी अन्य रहे. उन्होंने कहा कि, प्रदेश में बिजली की कमी रही, लेकिन जनता को परेशान नहीं होने दिया. 50 यूनिट बिजली फ्री करने से 8 लाख किसानों को फायदा मिला है और 45 लाख परिवारों को भी राहत मिली है.
राहुल गांधी की यात्रा पर बोले सीएम
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि देश की वर्तमान स्थिति बड़ी भयानक है .सरकार का विरोध करने वालों को जेल में डाल दिया जाता है. यही कारण है कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर पैदल निकले हैं. जिससे देश का लोकतंत्र मजबूत होगा. देश में शांतिपूर्ण वातावरण बने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी प्रयास करने चाहिए.
शिक्षा को दिया बढ़ावा
प्रदेश में शिक्षा पर बात करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में खेलों के विकास के साथ ही शिक्षा को बढ़ावा देने का भी काम किया गया. नए स्कूल और कॉलेज खोले गए, तो वहीं पहली बार सरकार ने अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले हैं जहां पर बड़े-बड़े निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे एडमिशन लेने के लिए कतार में खड़े हैं.
सरकार ने चिकित्सा क्षेत्र में भी कई काम किए हैं. सीएम गहलोत ने लोगों से चिरंजीवी बीमा योजना का लाभ उठाने की अपील की. साथ ही उन्होंने योजना के फायदों को भी बताया. सीएम गहलोत ने कहा कि जल्द ही सरकार प्रदेश की एक करोड़ 33 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन उपलब्ध कराएगी. जो प्रदेश की संचार क्रांति के युग को नई दिशा प्रदान करेगा.
50 लाख के खेल स्टेडियम की घोषणा
सीएम गहलोत ने सूरन गांव के जिस स्कूल में सभा को संबोधित किया वहां पर 50 लाख की लागत से खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा बजट भी खर्च हुआ तो सरकार उपलब्ध कराएगी लेकिन यहां पर एक बेहतर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा.
खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल स्पर्धा का अवलोकन करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने खिलाड़ियों से मुलाकात की. उन्होंने प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया. साथ खिलाड़ियों के साथ होक्की और कबड्डी खेल भी खेला.
इस अवसर पर गोगुन्दा में प्रभारी मंत्री रामलाल जाट, वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत, पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया, पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, पूर्व विधायक सज्जन कटारा सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे.
इनका किया लोकार्पण और शिलान्यास
1.75 करोड़ रूपए की लागत से तैयार केजीबीवी नांदेशमा ब्लॉक सायरा के आवासीय भवन का लोकार्पण
6.07 करोड़ रूपए की लागत से उदयपुर की 20 पंचायत समितियों में बनने जा रहे मेजर ध्यानचंद खेल स्टेडियम का शिलान्यास
18.92 करोड रूपए की लागत से 88 ग्राम पंचायतों में खेल मैदान के विकास कार्यों का शिलान्यास
उदयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.