उदयपुर की हिरणमगरी थाना पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने अपनी कार्रवाई में एमबीबीएस प्रथम और द्वितीय वर्ष परीक्षा का पेपर आउट (MBBS Paper Out) करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Udaipur: उदयपुर की हिरणमगरी थाना पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने अपनी कार्रवाई में एमबीबीएस प्रथम और द्वितीय वर्ष परीक्षा का पेपर आउट (MBBS Paper Out) करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
मामले का खुलासा करते हुए डीवाईएसपी जनरैल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के उमरडा स्थित मां गायत्री कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य गौरव पाठक ने हिरणमगरी थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमे उन्होंने कॉलेज में 10 जनवरी से 27 जनवरी तक आयोजित हो रहे एमबीबीएस प्रथम और द्वितीय वर्ष परीक्षा के पेपर आउट होने की बात कही.
यह भी पढ़ें- Chittorgarh: दिनदहाड़े मकान से 4 किलो सोना, 2 किलो चांदी समेत कैश चुरा ले गए चोर
उन्होंने केंद्र के नोडल अधिकारी करण सिंह सिह पर पेपर आउट करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जानकारी के अनुसार करण अपने साथी अजित सिंह को मोबाइल के जरिए एमबीबीएस के प्रथम और द्वितीय वर्ष परीक्षा के पेपर भेज रहा है और दोनों पेपर छात्रों को बेच कर उनसे पैसा वसूल कर रहे है. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नोडल अधिकारी करण सिंह और उसके सहयोगी अजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है और पता लगा रही है कि उन्होंने किन-किन छात्रों को पेपर बेचे है और उनसे कितने रुपये वसूल किए है.
Report- Avinash Jagnawat