Mohan Bhagwat तीन दिवसीय Udaipur प्रवास पर, आदिवासी परिवार के साथ करेंगे भोजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan989187

Mohan Bhagwat तीन दिवसीय Udaipur प्रवास पर, आदिवासी परिवार के साथ करेंगे भोजन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) अपने तीन दिवसीय प्रवास पर उदयपुर में हैं.

फाइल फोटो

Udaipur : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) अपने तीन दिवसीय प्रवास पर उदयपुर में हैं. संघ प्रमुख भागवत शहर के हिरण मगरी के विधा निकेतन स्कूल में ठहरे हुए हैं. जहां उन्होंने आज चितौड़ प्रांत के जागरण श्रेणी के प्रमुख कार्यकताओं की बैठक ली और उनको मार्गदर्शन दिया. 

वहीं, कल रविवार को विद्या निकेतन में उदयपुर (Udaipur News) के 300 गण्यमान्य लोगों के साथ संघ के उद्देश्य विचार और कार्य पद्धति पर सरसंघचालक वक्तव्य देंगे. इस कार्यक्रम में में प्रबुद्ध लोगों से सुझाव भी लिए गए हैं.

यह भी पढ़े- चौमूं नगर पालिका या नरक पालिका, सड़क के किनारे लगे कचरे के ढेर
 
वहीं, संघ प्रमुख आज रात 8 बजे परतापुरा गांव में स्थित नारायण गमेती के निवास पर पहुंचेंगे, जहां संघ के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ वे आदिवासी परिवार के यहां भोजन करेंगे. भागवत के भोजन के लिए परिवार के सदस्य विशेष तैयारियां कर रहे हैं. परिवार के तमाम सदस्य मेवाड़ी खाना बना रहे हैं. उन्हें स्वीट डिश के तौर पर लपसी परोसी जाएगी. 

Report : Avinash Jagnawat

Trending news