मंशापूर्ण महादेव मंदिर से एलईडी लाइट चोरी के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1093892

मंशापूर्ण महादेव मंदिर से एलईडी लाइट चोरी के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार

जिले के रेलमगरा थाना क्षेत्र में दरीबा स्थित आरडी माइंस के समीप मंशापूर्ण महादेव मंदिर से एलईडी लाइट चोरी के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.  साथ ही पुलिस ने चोरी की गईं एलईडी लाइटें भी बरामद कर ली हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Rajsamand: जिले के रेलमगरा थाना क्षेत्र में दरीबा स्थित आरडी माइंस के समीप मंशापूर्ण महादेव मंदिर से एलईडी लाइट चोरी के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.  साथ ही पुलिस ने चोरी की एलईडी लाइटें भी बरामद कर ली. थाना प्रभारी भरतनाथ  योगी ने बताया कि आरडी माइंस दरीबा एएसओ प्रहलाद सिंह पुत्र बाबूलाल गुर्जर उम्र 57 वर्ष निवासी खेरली गुर्जर जिला भरतपुर हाल आरडी माइंस दरीबा के द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत की. जिसमें बताया कि आरडी माइंस एरिया में मंशापूर्ण महादेव का मंदिर स्थित है. सीसीटीवी कैमरा ऑपरेटर लोकेंद्र सिंह ने बताया कि एक अनजान व्यक्ति मंदिर परिसर की दीवार को कुंदकर अंदर प्रवेश किया. 

यह भी पढ़ेंः 15 मर्दों के साथ 9 औरतें कर रही थीं नशे की पार्टी, मौके से पुलिस ने दबोचा
अनजान व्यक्ति एलईडी लाइट को मंदिर के ऊपर से खोलकर मंदिर की दीवार को फांद कर फरार हो गया. मंशापूर्ण महादेव मंदिर के सेवक नाथू लाल ने बताया कि पूर्व में भी मंदिर से तीन-चार लाइटें चोर खोलकर ले गए हैं. इस पर पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के आदेशानुसार संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए थाना प्रभारी भरत नाथ योगी के द्वारा विशेष टीम गठित की गई.  पुलिस टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अजय पुत्र भंवरलाल मीणा उम्र 26 साल निवासी नया दरीबा से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो एलईडी लाइट चोरी की वारदात करना स्वीकार किया. जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी से चोरी की गई एलईडी लाइट बरामद की गई हैं. पुलिस द्वारा अन्य संपत्ति संबंधी अपराधों के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

Report: Dheeraj Rawal

Trending news