Salumbar: चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश, 9 सदस्यों को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1300909

Salumbar: चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश, 9 सदस्यों को किया गिरफ्तार

उदयपुर से सलूंबर थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मंदिरों और सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. 

9 सदस्यों को किया गिरफ्तार

Salumbar: उदयपुर से सलूंबर थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मंदिरों और सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने अपनी कार्रवाई में गैंग के मुख्य सरगना सहित गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पूछताछ में चोरी की करीब तीन दर्जन वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

मामले का खुलासा करते हुए सलूंबर थाना अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही जैन और हिंदू मंदिरों के साथ सूने मकानों में बढ़ रही चोरियों की वारदात के खुलासे के लिए एसपी विकास शर्मा के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने अपने मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया. साथ ही टीम द्वारा थाना क्षेत्र में संपत्ति संबंधी मामलों में चालानाशुदा अपराधियों को डिटेन कर उनसे पूछताछ की गई. 

इस दौरान पुलिस की टीम ने संदेह के आधार पर संपत्ति संबंधी अपराधों में पूर्व में चालानशुदा रहे सुरेश उर्फ खुर्जा पिता देवा मीणा और उसके भाई सोहन उर्फ सोमिया, धनराज उर्फ धन्ना पिता धर्मा मीणा, लालूराम उर्फ नाका पिता गोता मीणा, प्रभु पिता गोता मीणा, राजू उर्फ राजिया पिता भगवाना मीणा, रतिया उर्फ रतनलाल पिता भगवाना मीणा, दिनेश पिता नागा मीणा और नरेश पिता गोता नाई निवासी गामड़ापाल को हिरासत में लिया है. 

यह भी पढ़ें - राजस्थान में आजादी के मौके पर आजाद होंगे 51 कैदी, इन कैदियों को मिलेगी विशेष राहत

पुलिस ने जब संदिग्धों से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो उन्होंने उदयपुर जिले के विभिन्न थाना इलाकों में चोरी और नकाबजनी की 35 वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया. वहीं इन वारदातों को अंजाम देने में आरोपियों के सहयोगी रहे हरीश पिता देवा मीणा, प्रदीप उर्फ पदा पिता मानाराम, लालिया उर्फ लालका पिता दोला मीणा और शंभू सिंह और पिता जोरावर सिंह राजपूत निवासी गामड़ापाल को नामजद किया है, जिनकी तलाश जारी है.

इन वारदातों को दिया अंजाम
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बीते कुछ समय में उदयपुर जिले के विभिन्न थाना इलाकों में चोरी की 35 वारदातों को अंजाम दिया है, जो निम्न प्रकार है-

1. आरोपियों ने जावद में जैन मंदिर में भगवान की अष्टधातु की छोटी-बड़ी 5 प्रतिमाएं, चांदी के 3 बड़े छत्तर और अन्य सामान चुराए.
2. सेरिया गांव में स्थित जैन मंदिर से दान पेटी तोड़कर करीब 75000 की नकदी चुराई.
3. जावद में एक दुकान की दीवार में छेदकर चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया.
4. जावद-जगत रोड पर स्थित माताजी मंदिर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
5. देव गांव में सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देना, साथ ही शीतला माता मंदिर का ताला तोड़ दानपात्र में रखी दान राशि चुराना.
6. देवगांव में शिव मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी से नगदी और एक घंटा चुराना.
7. इसरवास में दुकान में चोरी करना.
8. सलूंबर में उड़ान होटल में चोरी करना.
9. बोराज गांव से भैंस चोरी करना.
10. ड़ाल बेड़ावल से बकरियां चुराना.
11. धारोद में हनुमान मंदिर और एक अन्य मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देना.
12. थड़ा में मंगरी के ऊपर माता जी के मंदिर से दान पेटी में रखी राशि चुराना.
13. ड़ाल में मंदिरों के ताले तोड़ दान पात्र में रखी नगदी चुराना.
14. धारोद में एक ढोली के मकान में से बकरे चुराना.
15. नानगा गांव में राजपूत के मकान से सोने चांदी के जेवर चुराना.
16. ड़ाल गांव में मंदिर से घी और नगदी चुराना.
17. ड़ाल में महादेव मंदिर के ताले तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम देना.
18. करगेटा में मकान का ताला तोड़ना और डीजे मशीन और एलसीडी टीवी चुराना.
19. थड़ा गांव में मंदिर का ताला तोड़कर नगदी चुराना.
20. थाना लसाडिया के कुण गांव में ठाकुर जी के मंदिर के ताले तोड़कर ठाकुर जी की प्रतिमा चुराना.
21. लसाडिया थाना के गांव में मकानों के ताले तोड़कर अंदर से सोने चांदी के जेवर चुराना.
22. थाना गिंगला के ओडवाडिया गांव के गातोड जी के मंदिर से सोने और चांदी के जेवर चुराना.
23. थाना गिंगला के ओडवाडिया बस स्टैंड के पास दुकान के ताले तोड़ सामान चुराना.
24. थाना गिंगला के करावली में दुकानों के पीछे खिड़की तोड़ अंदर से रुपये और जेवरात चुराना.
25. थाना गिंगला के देवपुरा में राजपूत के मकान में ताले तोड़कर अंदर से सोने चांदी के जेवर और दो बकरे चुराना.
26. थाना गिंगला के करावली गांव में दो मोटर चुराना.
27. थाना गिंगला के कानपुर गांव से छः बकरियां चुराना.
28. थाना झल्लारा के नंदेरा गांव के मकान के ताले तोड़कर तलवार, बंदूक चुराना.
29. थाना गिंगला के रंदेला में कल्ला जी मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देना.
30. थाना झल्लारा के बरोड़ा रंदेला रोड़ पर स्थित ढाबे में चोरी की वारदात को अंजाम देना.
31. झल्लारा थाने के बरोड़ा में जैन मंदिर से मूर्तियां चुराना.
32. झल्लारा थाना क्षेत्र के केदारेश्वर महादेव मंदिर की दानपेटी लॉकर चुराना.
33. थाना झल्लारा के धोलागढ़ गांव में मकान का ताला तोड़कर नगदी चुराना.
34. थाना सराड़ा के पहाड़ी घाटी में सोई हुई महिला के पांव के कड़े चुराना.
35. थाना सेमारी के शिवपुर गांव में महादेव मंदिर के ताला चुराना.

इस टीम ने की कार्रवाई
थाना अधिकारी अजय सिंह राव, हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह, देवीदयाल सिंह, भेरूलाल, अशोक कुमार, कांस्टेबल कैलाश, अशोक कुमार, भरत राज सिंह, गोपाल कृष्ण, पुष्कर पटेल, लोकेश कुमार, साहिल अहमद, प्रशिक्षु कांस्टेबल हेमेंद्र सिंह, लोकेश सिंह, हर्षवर्धन सिंह ने कार्रवाई की है.

उदयपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं...

मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर पर बर्खास्ती की तलवार, राज्य सरकार के फैसले पर निगाहें

Jaipur: राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेल में 30 लाख खिलाड़ियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

खिलवाड़: डॉक्टर ने पहले ओवरडोज दवा देकर की किडनी खराब.. फिर बोले- सड़क पर भीख मांगकर पैसे लाओ

Trending news