राजस्थान में आजादी के मौके पर आजाद होंगे 51 कैदी, इन कैदियों को मिलेगी विशेष राहत
Advertisement

राजस्थान में आजादी के मौके पर आजाद होंगे 51 कैदी, इन कैदियों को मिलेगी विशेष राहत

पूरा देश आजादी के जश्न में मग्न हो रहा है. जस्ने आजादी प्रतीक है शहीदों के शौर्य का. राजस्थान में गहलोत सरकार ने इस बीच कैदियों को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है. गहलोत सरकार 51 कैदियों को आजादी के मौके पर आजाद करने जा रही. 

फाइल फोटो.

Jaipur:  राजस्थान में 15 अगस्त के मौके पर गहलोत सरकार अच्छे आचरण वाले 51 कैदियों को रिहा करने जा रही है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गृह विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इन कैदियों में अपनी कुल कारावास की दो तिहाई अवधि पूरी कर चुके 36 कैदी, अपनी आधी कारावास अवधि पूरी कर चुके 60 वर्ष की आयु से अधिक के 5 पुरुष कैदी और अपनी कारावास अवधि पूरी कर चुके 10 आर्थिक रूप से कमजोर कैदी शामिल हैं. 

आर्थिक रूप से कमजोर कैदी अपनी सजा पूर्ण होने के बाद भी आरोपित जुर्माना राशि देने में असमर्थ होने के कारण रिहा नहीं हो पा रहे थे. उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कुछ विशेष श्रेणियों के ही कैदियों को राहत दी जा सकती है. इन कैदियों में दहेज हत्या, बलात्कार, आतंकवाद, मानव तस्करी सहित अन्य गंभीर अपराधों में लिप्त कैदी शामिल नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- Jaipur: राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेल में 30 लाख खिलाड़ियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news