उदयपुर जिले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र के गोगुन्दा गणेश जी मार्ग पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार को पुलिया के नीचे टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
Trending Photos
Gogunda: उदयपुर जिले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र के गोगुन्दा गणेश जी मार्ग पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार को पुलिया के नीचे टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया कि सिरोही से उदयपुर जा रही रोडवेज की बस गोगुन्दा कस्बे जाने के लिए पुलिया के नीचे से गुजर रही थी.
इसी दौरान रोडवेज बस ने सामने से बाइक सवार दो युवकों को चपेट में ले लिया. हादसे के बाद बस चालक ने लापरवाही दिखाते हुए बाइक को 35 से 40 फीट तक घसीटते हुए आगे चला गया. जिसमें बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार एक युवक के सीने ने ऊपर से टायर निकल गया जिसमें युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दूसरा अन्य गंभीर घायल हो गया.
यह भी पढ़ें- Aspur: बेणेश्वर में माघ पूर्णिमा पर नहीं भरेगा राष्ट्रीय बेणेश्वर मेला, जानिए क्यों?
हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर गोगुन्दा थाने के एएसआई हरिसिंह मे जाब्ता और 108 के पायलट सोहन सिंह मौके पर पहुंचे. दोनों को 108 एंबुलेंस से गोगुन्दा अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, वहीं दूसरे गंभीर युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वही पुलिस ने युवक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी.
इसके साथ ही पुलिस ने रोडवेज बस के नीचे से बाइक निकाल कर थाने में रख कर रोडवेज बस को जब्त कर लिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रोडवेज बस चालक अयूब खान को गिरफ्तार कर लिया. हादसे के वक्त रोडवेज बस में 44 यात्री सवार थे. जिन्हें दूसरी रोडवेज बस में शिफ्ट किया गया, उन्हें उदयपुर ले जाया गया. पुलिस संबंधित थाने को सूचना देकर परिजनों को सूचना दे रही है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Reporter- Avinash Zee