उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट, पीएम मोदी ने 13 दिन पहले की थी शुरुआत, मौके पर मिला बारूद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1439102

उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट, पीएम मोदी ने 13 दिन पहले की थी शुरुआत, मौके पर मिला बारूद

Udaipur News: उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन को ब्लास्ट करने की साजिश रची जाने का मामला सामने आया है. प्रधानमंत्री मोदी ने 31  अक्टूबर को ही इस रेलवे लेने का लोकार्पण किया था. महज 13 दिन में ही ट्रैक को ब्लास्ट करने की घटना से प्रशासन सकते में आगया है. इस दौरान मौके पर बारूद भी पड़ा मिला है जो किसी बड़ी साजिश की तरफ इशारा करता है.

तोड़ी गयी पटरियां और जांच करती पुलिस

Udaipur News: उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन को ब्लास्ट करके उखाड़ने की साजिश रची गई है. इस  रेलवे लाइन का 13 दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को लोकार्पण किया था. घटना शनिवार देर रात सलूम्बर मार्ग पर केवड़े की नाल में ओढ़ा रेलवे पु​ल की है, जहां ग्रामीणों को रात 10 बजे के आसपास तेज धमाके की आवाज सुनाई दी. इसके साथ ही मौके पर जाकर देखा तो बारूद भी पडा मिला है. बता दें कि धमाका होने से करीब 4 घंटे पहले ही ट्रैक से ट्रेन गुजरी थी. इस घटना के बाद अहमदाबाद से उदयपुर आ रही ट्रेन को डूंगरपुर में ही रोक दिया गया है.

इस दौरान ग्रामीणों ने देखा कि रेलवे लाइन पर बारूद पड़ा है, जिससे जाहिर होता है कि रेलवे लाइन को उड़ाने की साजिश रची गई है, साथ ही लोहे की पटरियां कई जगह से टूट चुकी थी. इतना ही नहीं पु​ल पर लाइन से नट-बोल्ट भी गायब मिलेस, ट्रैक पर लोहे की पतली चादर भी उखड़ी हुई मिली. फिलहाल घटना के साजिशकर्ताओं के बारे में खुलासा नहीं हो पाया है. ग्रामीणों की सूचना पर रविवार सुबह अधिकारी और पुलिस भी मौके पर पहुंचे. प्राथमिक तौर पर जांच में पुलिस ने बदमाशों द्वारा इस घटना को अंजाम देना बताया. पुलिस मामले के पीछे कोई बड़ी साजिश की संभावना जताते हुए जांच में जुटी है.

रेलवे ने दोनों ट्रेन का संचालन रोका

रेलवे प्रबंधन ने इस लाइन पर चलने वाली दोनों ट्रेन को फिलहाल रोक दिया है. रेलवे द्वारा लाइन को सही करने का काम शुरू कर दिया गया है. ट्रेन वापस कब शुरु होगी, इस बारे में रेलवे अधिकारियों ने फिलहाल कुछ नहीं बताया है. इस लाइन से उदयपुर-असरवा ट्रेन रोज शाम 5 बजे रवाना होती है, जो रात 11 बजे आसरवा पहुंचती है. इसी तरह असरवा-उदयपुर रोज सुबह 6:30 बजे रवाना होकर दोपहर 12:30 उदयपुर सिटी स्टेशन पर पहुंचती है.

जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा केवड़ा की नाल स्थित ओढ़ा रेलवे पुल पहुंचे और क्षतिग्रस्त उदयपुर-अहमदाबाद रेल मार्ग और पुल का बारीकी से निरीक्षण किया. साथ ही पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से घटना की विस्तृत जानकारी लेते हुए, मामले में त्वरित अनुसंधान कर कार्रवाई के दिए निर्देश.

सीएम अशोक गहलोत ने किया ट्वीट

ओढ़ा रेल पुल की घटना को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया है. सीएम ने ट्वीट कर कहा कि उदयपुर-अहमदाबाद रेल मार्ग के ओढ़ा रेलवे पुल पर रेल पटरियों को नुकसान पहुंचाने की घटना चिंताजनक है.  पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं और डीजी पुलिस को घटना की तह तक जाने के निर्देश दिए है. रेलवे को पुल के पुनर्सचालन में पूर्ण सहयोग किया जाएगा और इस मार्ग के रेल यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है.

fallback

31 अक्टूबर को पीएम मोदी ने की थी शुरुआत

उदयपुर-अहमदाबाद ट्रेन की शुरुआत 16 साल के लंबे इंतजार के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ने 31 अक्टूबर 2022 को असारवा स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर की थी. जिसके बाद उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन से नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद ​कटारिया, उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी और बांसवाड़ा सांसद कनकमल कटारा ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ये लाइन औद्योगिक विकास को गति देगी. 1 नवंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब बांसवाड़ा के मानगढ़ आए थे, तब भी उन्होंने अपने भाषण में इस रेलवे लाइन के महत्व के बारे में जानकारी दी थी. प्रधानमंत्री ने कहा था कि उदयपुर और इसके आसपास के जिलों के लोगों के लिए गुजरात आने-जाने की सहूलियत तो होगी. वहीं जहां पहले 10 घंटे में यह सफर पूरा होता था, अब 5 घंटे में पूरा हो जाएगा.

fallback

अधिकारी बोले इस साजिश के पीछे कौन, जांच की जा रही है

उदयपुर के रेलवे एरिया मैनेजर बदरी प्रसाद ने बताया कि उदयपुर-अहमदाबाद लाइन पर दोनों ट्रेन का संचालन फिलहाल बंद कर दिया गया है. रेलवे लाइन की मरम्मत जल्द से जल्द कराई जा रही है और साजिश के पीछे किसका हाथ है, इस बारे में पता लगाया जा रहा है. 

जावरमाइंस थानाधिकारी अनिल विश्नाई ने बताया कि रेलवे ट्रैक ब्लास्ट के लिए माइनिंग ब्लास्ट में काम आने वाली सामग्री का उपयोग होना सामने आया है, मौक से ​देशी विस्फोटक सामग्री मिली है. 

खबरें और भी हैं...

Petrol-Diesel Price Rajasthan: पेट्रोल डीजल के नए रेट हुए जारी, जानिए क्या है आज के दाम

मंड्रेला पहुंची MLA दीप्ति माहेश्वरी, बोली- 2023 विधानसभा चुनाव में BJP की जीत पक्की

नागौर: खरनाल में तेजाजी के मंदिर निर्माण पर चर्चा, लोगों ने सांसद बेनीवाल से की मुलाकात

BJP का शेखावाटी पर पूरा फोकस, जानें मोदी सरकार का आगामी विधानसभा चुनाव का दांव

 

Trending news