उदयपुर हत्याकांड - वसुंधरा राजे बोली , सरकार अपने MLA बचाने में व्यस्त है
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1244457

उदयपुर हत्याकांड - वसुंधरा राजे बोली , सरकार अपने MLA बचाने में व्यस्त है

 सोमवार को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे उदयपुर पहुंची. यहां उन्होंने मृतक कन्हैयालाल के परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट की और कन्हैयालाल की आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना की. इसके बाद पूर्व सीएम राजे ने मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा.

उदयपुर हत्याकांड - वसुंधरा राजे बोली , सरकार अपने MLA बचाने में व्यस्त है
Udaipur: सोमवार को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे उदयपुर पहुंची. यहां उन्होंने मृतक कन्हैयालाल के परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट की और कन्हैयालाल की आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना की. इसके बाद पूर्व सीएम राजे ने मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा.
 
वसुंधरा राजे ने कहा, '' पुलिस से कन्हैयालाल ने जान का खतरा होने बात कही थी और पुलिस से सुरक्षा मांगी थी लेकिन, पुलिस ने मामले को गंभीरता से ना लेते हुए लापरवाही दिखाई. जिसका खामियाजा कन्हैयालाल की हत्या के रूप में सामने आया. अगर पुलिस सुरक्षा देती तो यह घटना नहीं होती.'' 
 
पूर्व सीएम राजे ने कन्हैयालाल की मौत से पहले के वायरल वीडियो के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि हत्यारों की ओर से वायरल किए वीडियो को मैं देख भी नहीं पाई थी. इसके अलावा प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि यह हत्याकांड पूरी तरह से इंटेलिजेंस फेलियर को दर्शाता है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इसलिए आगे ऐसा ना हो इसके लिए सिस्टम को बदलने की जरूरत है. 
 
उन्होंने कहा कि अगर हम लोगों को सुरक्षा नहीं दे पाए तो सरकार में रहने का हमें हक नहीं है. हर गलती कीमत मांगती है तो इसकी क्या कीमत है. सरकार अपने एमएलए को सुरक्षित रखने में व्यस्त है लेकिन, अपनी जनता को कैसे सुरक्षित रखा जाए इसकी चिंता नहीं है. अपराधियों की कोई जाति या धर्म नहीं होता है. अपराधियों से अपराधियों की तरह हो व्यवहार करना चाहिए. इसके साथ ही पूर्व सीएम राजे ने दोषियों की फांसी की सजा की मांग की है.
 
Udaipur: सोमवार को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे उदयपुर पहुंची. यहां उन्होंने मृतक कन्हैयालाल के परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट की और कन्हैयालाल की आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना की. इसके बाद पूर्व सीएम राजे ने मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा.
 
वसुंधरा राजे ने कहा, '' पुलिस से कन्हैयालाल ने जान का खतरा होने बात कही थी और पुलिस से सुरक्षा मांगी थी लेकिन, पुलिस ने मामले को गंभीरता से ना लेते हुए लापरवाही दिखाई. जिसका खामियाजा कन्हैयालाल की हत्या के रूप में सामने आया. अगर पुलिस सुरक्षा देती तो यह घटना नहीं होती.'' 
 
पूर्व सीएम राजे ने कन्हैयालाल की मौत से पहले के वायरल वीडियो के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि हत्यारों की ओर से वायरल किए वीडियो को मैं देख भी नहीं पाई थी. इसके अलावा प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि यह हत्याकांड पूरी तरह से इंटेलिजेंस फेलियर को दर्शाता है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इसलिए आगे ऐसा ना हो इसके लिए सिस्टम को बदलने की जरूरत है. 
 
उन्होंने कहा कि अगर हम लोगों को सुरक्षा नहीं दे पाए तो सरकार में रहने का हमें हक नहीं है. हर गलती कीमत मांगती है तो इसकी क्या कीमत है. सरकार अपने एमएलए को सुरक्षित रखने में व्यस्त है लेकिन, अपनी जनता को कैसे सुरक्षित रखा जाए इसकी चिंता नहीं है. अपराधियों की कोई जाति या धर्म नहीं होता है. अपराधियों से अपराधियों की तरह हो व्यवहार करना चाहिए. इसके साथ ही पूर्व सीएम राजे ने दोषियों की फांसी की सजा की मांग की है.
Udaipur: सोमवार को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे उदयपुर पहुंची. यहां उन्होंने मृतक कन्हैयालाल के परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट की और कन्हैयालाल की आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना की. इसके बाद पूर्व सीएम राजे ने मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा.
 
वसुंधरा राजे ने कहा, '' पुलिस से कन्हैयालाल ने जान का खतरा होने बात कही थी और पुलिस से सुरक्षा मांगी थी लेकिन, पुलिस ने मामले को गंभीरता से ना लेते हुए लापरवाही दिखाई. जिसका खामियाजा कन्हैयालाल की हत्या के रूप में सामने आया. अगर पुलिस सुरक्षा देती तो यह घटना नहीं होती.'' 
 
पूर्व सीएम राजे ने कन्हैयालाल की मौत से पहले के वायरल वीडियो के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि हत्यारों की ओर से वायरल किए वीडियो को मैं देख भी नहीं पाई थी. इसके अलावा प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि यह हत्याकांड पूरी तरह से इंटेलिजेंस फेलियर को दर्शाता है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इसलिए आगे ऐसा ना हो इसके लिए सिस्टम को बदलने की जरूरत है. 
 
उन्होंने कहा कि अगर हम लोगों को सुरक्षा नहीं दे पाए तो सरकार में रहने का हमें हक नहीं है. हर गलती कीमत मांगती है तो इसकी क्या कीमत है. सरकार अपने एमएलए को सुरक्षित रखने में व्यस्त है लेकिन, अपनी जनता को कैसे सुरक्षित रखा जाए इसकी चिंता नहीं है. अपराधियों की कोई जाति या धर्म नहीं होता है. अपराधियों से अपराधियों की तरह हो व्यवहार करना चाहिए. इसके साथ ही पूर्व सीएम राजे ने दोषियों की फांसी की सजा की मांग की है.
 
Reporter: Avinash Jagnawat
 

अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Trending news