Udaipur news: कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता कमांडर अनुमा आचार्य आज उदयपुर आई.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हे कायर बताते हुए पीएम पर सेना के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया.
Trending Photos
Udaipur news: कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता कमांडर अनुमा आचार्य आज उदयपुर आई. जहां वे शास्त्री सर्कल स्थित कजरी होटल में मीडिया से मुखातिब हुई. इस दौरान उन्होंने केंद्र में भाजपा सरकार के 10 साल के कार्यालय पर जम कर निशाना साधा.
भाजपा पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि इन दस सालों में अगर देश मे कुछ बढ़ा है तो महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बढ़ा है. किसान, गरीब और युवाओ के साथ आम आदमी परेशान हो रहा है. नोटबंदी के चलते देश की जनता को लाइनों में खड़ा रहना पड़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हे कायर बताते हुए पीएम पर सेना के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया.
आज प्रेस वार्ता उदयपुर में -
“दस साल अन्याय काल” https://t.co/YnSPamAXmo— Wg Cdr Anuma Acharya (Retd) (@AnumaVidisha) February 17, 2024
ईवीएम मशीन पर सवाल
तीन राज्यों के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली हार पर बोलते हुए अनुमा ने ईवीएम मशीन पर सवाल उठाए. पीछे उन्होंने कहा कि देश में 19 लाख से अधिक ईवीएम मशीन है गायब है और चुनाव आयोग इस पर विपक्षी दलों के सवालों का जवाब नही दे रहा. उन्होंने चुनाव आयोग की तुलना केचुए से की है.
एक उड़ान उदयपुर की ओरpic.twitter.com/V1CaSLzfhB
— Wg Cdr Anuma Acharya (Retd) (@AnumaVidisha) February 17, 2024
केंद्र की मोदी सरकार के “दस साल अन्याय काल” को पत्रकार वार्ता के जरिए आमजन में उजागर करने के लिए मेवाड़ की पावन धरा उदयपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में पधारी @INCIndia प्रखर प्रवक्ता @AnumaVidisha जी से मिलने का अवसर मिला।#Udaipur pic.twitter.com/lOM5wNyE2b
— Dr.Sanjeev Rajpurohit (@DrSanjeevRajp4) February 17, 2024
यह भी पढ़ें:गौवंश भरकर ले जा रहे तस्करों की गाड़ी खराब,गाड़ी छोड़ गौ तस्कर फरार
यह भी पढ़ें:चोरों को पुलिस का नहीं रहा खौफ,पुलिसकर्मी के घर बकरियां ले उड़े चोर
यह भी पढ़ें:20 फरवरी को महा प्रदर्शन! लाठीचार्ज को लेकर किसानों का फूटा गुस्सा