उदयपुर के प्रतापनगर थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने अपनी कार्रवाई में दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Udaipur: राजस्थान के उदयपुर के प्रतापनगर थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने अपनी कार्रवाई में दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 14 बाइक और स्कूटी बरामद की है. वहीं आरोपियों ने पूछताछ में शहर के विभिन्न थाना इलाकों से वाहन चोरी की 20 वारदातों को अंजाम देना भी कबूल किया है.
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज चौधरी ने बताया कि शहर में लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए सभी थाना अधिकारी को अपने क्षेत्र में पुलिस की टीम को अलर्ट करने और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने की हिदायत दी गई है. इसके बाद पुलिस की टीमो ने संदिग्धों को चिन्हित कर उन पर नजर रखनी शुरू की है और इस दौरान प्रतापनगर थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर मादड़ी इलाके से दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है.
यह भी पढ़ें - लोगों को रास आ रही टी तंत्रम की वेलनेस टी, देश के साथ विदेशों में भी किया जा रहा पसंद
आरोपियों ने पूछताछ में पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन जब पुलिस ने मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो आरोपियों ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी की 20 वारदातों को अंजाम देना स्वीकार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मादड़ी इलाके के रोड नम्बर चार स्थित एक खाली भूखंड से चोरी के 14 दुपहिया वाहनों को जप्त कर लिया है.
यह भी पढ़ें - गुरुद्वारा की लाइट ठीक करने 90 फीट पर ऊपर चढ़ा युवक, लिफ्ट तकनीकी गड़बड़ी आने से घंटों फंसा रहा
पुलिस की गिरफ्त में आया बेडवास निवासी रामेश्वर सरगरा लोडिंग ऑटो चालक है. ऑटो चलाने के दौरान वह शहर के विभिन्न इलाकों में रेकी कर वाहनों पर नजर रखता था और मौका देख कर वाहन को चोरी कर लेता था. इसके बाद वह उसे मादड़ी रोड नंबर 4 पर स्थित प्रकाश के घर के पास खाली पड़े प्लाट में रख देता था. चुराए वाहनों को रामेश्वर अपने एक सहयोगी प्रभु लाल की मदद से ग्रामीण इलाकों में कम रुपयों में भेज देता था. वहीं पुलिस की टीम पूरे मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
प्रतापनगर थाना अधिकारी हिमांशु सिंह और जिला स्पेशल टीम इंचार्ज दलपत सिंह के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल गोविंद सिंह, भारत सिंह, लाल सिंह, विक्रम सिंह, कांस्टेबल अचलाराम, राजूराम, उपेंद्र सिंह, अनिल पूनिया और लोकेश रायकवार ने अपनी अहम भूमिका अदा की है.
Report: Avinash Jagnawat