डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव में घर से 250 मीटर दूर एक महिला का शव कुएं में मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है.
Trending Photos
Dungarpur: डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना (Dhambola Police Station) क्षेत्र के अमरपुरा गांव (Amarpura Village) में घर से 250 मीटर दूर एक महिला का शव कुएं में मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है. 24 घंटे बाद उसी कुएं में उसकी 7 माह की बेटी का शव भी मिला. वहीं, घटना को लेकर पीहर पक्ष ने हंगामा कर दिया और ससुराल पक्ष पर हत्या कर शव को फेंकने के आरोप लगाए.
यह भी पढ़ें- डी लिट की उपाधि देने में देरी, राजस्थान विश्वविद्यालय पर लगा 5 लाख का जुर्माना
महिला का पति अब भी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. वहीं देर रात लौटे सास-ससुर वारदात के बाद से डर के कारण रिश्तेदार के घर जाने की बात बताई है. गौरतलब है कि धंबोला थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव में शुक्रवार सुबह राधा पत्नी जगदीश सोलंकी डामोर का शव एक कुएं में मिला था. वहीं, उसकी 7 माह की बेटी सुहानी के भी कुएं में डूबने की संभावना के चलते पुलिस और गांव के लोग उसकी तलाश कर रहे थे. मोटर लगाकर कुएं के पानी को बाहर निकाला जा रहा था, लेकिन देर रात तक बच्ची का पता नहीं चल सका था.
यह भी पढ़ें- शिक्षक भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि तक पात्रता प्राप्त करने की छूट, जानिए CM Gehlot ने लिए कौन-कौन से निर्णय
महिला राधा का शव कल शुक्रवार सुबह कुएं में मिला था, जबकि उसकी 7 माह की बेटी का शव आज शनिवार सुबह कुएं में मिला है. वहीं घटना को लेकर पीहर पक्ष ने हंगामा कर दिया और ससुराल पक्ष पर हत्या कर शव को फेंकने के आरोप लगाए.