राजेंद्र भंडारी को मिलेगा सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार
Advertisement
trendingNow1834017

राजेंद्र भंडारी को मिलेगा सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार

आपदाओं पर वैज्ञानिक अध्ययन की शुरुआत करने वाले राजेंद्र कुमार भंडारी को आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उनके काम के लिए शनिवार को 2021 के सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए चुना गया है.

तस्वीर: tkbsen dot in

नई दिल्ली: आपदाओं पर वैज्ञानिक अध्ययन की शुरुआत करने वाले राजेंद्र कुमार भंडारी को आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उनके काम के लिए शनिवार को 2021 के सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए चुना गया है. गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भंडारी को पुरस्कार की व्यक्तिगत श्रेणी में चुना गया है, जबकि सतत पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी विकास सोसायटी (सीड्स) को इस वर्ष की संस्थागत श्रेणी में पुरस्कार के लिए चुना गया है.

  1. राजेंद्र कुमार भंडारी को सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार
  2. सीड्स को इस वर्ष संस्थागत श्रेणी में पुरस्कार 
  3. हर साल 23 जनवरी को दिया जाता है पुरस्कार

हर साल 23 जनवरी को दिया जाता है पुरस्कार

यह पुरस्कार हर साल 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर घोषित किया जाता है. संस्थागत श्रेणी में मिलने वाले पुरस्कार में 51 लाख रुपये नकद और एक प्रमाण पत्र तथा व्यक्तिगत श्रेणी में पांच लाख रुपये और एक प्रमाण पत्र दिये जाते हैं. गृह मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि केंद्र सरकार की ओर से यह पुरस्कार भारत में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाले व्यक्तियों और संगठनों को उनके काम को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है. इस वर्ष के पुरस्कार के लिए, नामांकन एक जुलाई, 2020 से शुरू किया गया था.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news