Rajnikanth and Durai Murugan: रजनीकांत की 'ओल्ड स्टूडेंट' संबंधी टिप्पणी तमिलनाडु सरकार में मंत्री और डीएमके के वरिष्ठ नेता दुरई मुरुगन को नागवार गुजरी.
Trending Photos
Tamil Nadu Politics: सुपरस्टार रजनीकांत के एक भाषण से तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी डीएमके के कुछ पुराने नेताओं को मिर्ची लग गई है. दरअसल 24 अगस्त को एक पुस्तक विमोचन समारोह में रजनीकांत ने इशारों में कहा कि डीएमके में कुछ ऐसा नेता हैं जो अपनी जगह छोड़ने को तैयार नहीं हैं. नए नेताओं के लिए रास्ता देने को तैयार नहीं है. रजनीकांत ने कहा, 'मुझे एक चीज बहुत हैरान करती है. स्कूल में नए स्टूडेंट्स को हैंडल करना कोई मुश्किल का काम नहीं होता लेकिन पुराने छात्रों (वरिष्ठ नेताओं) को संभालना बहुत कठिन है. यहां (डीएमके में) बहुत पुराने छात्र हैं. ये आम छात्र नहीं हैं. ये सभी असाधारण हैं. ये सभी रैंक होल्डर हैं और और कह रहे हैं कि क्लास नहीं छोड़ेंगे...खासकर दुरई मुरुगन को केस ले लीजिए...यदि हम उनसे कुछ कहेंगे तो वो जवाब देंगे कि गुड. लेकिन हम समझ नहीं पाएंगे कि ये उन्होंने ये बात प्रसन्नता में कही है या फ्रस्ट्रेशन में बोली है. स्टालिन सर की यहां पर तारीफ करूंगा क्योंकि पता नहीं कैसे वो सारी चीजों को हैंडल करते हैं.
Tamil Nadu | On August 24 during a book launch event in Chennai, Actor Rajnikanth said, "One thing amazes me. Handling new students in the school won't be an issue but it is not a simple thing to manage old students (senior leaders). Here (in DMK) we have many old students. That… pic.twitter.com/CGmmpse5Wf
— ANI (@ANI) August 26, 2024
अब बात निकली थी तो दूर तलक जानी ही थी. रजनीकांत की 'ओल्ड स्टूडेंट' संबंधी टिप्पणी तमिलनाडु सरकार में मंत्री और डीएमके के वरिष्ठ नेता दुरई मुरुगन को नागवार गुजरी. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि ऐसा ही उदाहरण फिल्म इंडस्ट्री के पुराने एक्टर्स पर लागू होता है. उन्होंने कहा, 'ऐसी ही समान सिचुएशन में हम ये कह सकते हैं कि पुराने एक्टर्स की वजह से नए कलाकारों को मौका नहीं मिल पा रहा है. ये पुराने एक्टर्स उम्र के आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुके हैं. दाढ़ी बढ़ गई है, सभी दांत गिर गए हैं लेकिन फिर भी एक्टिंग किए जा रहे हैं.'
यूक्रेन ने रूस पर किया 9/11 की तरह हमला, देखिए ऊंची बिल्डिंग में जा टकराया ड्रोन
तमिलनाडु में बढ़ते विवाद के बीच सीएम स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने बात की दिशा को मोड़ते हुए इसको थोड़ा हल्के-फुल्के अंदाज में पेश किया. उन्होंने कहा कि युवा हमारे साथ आने को तैयार हैं. बस उनको स्पेस देने और गाइड करने की जरूरत है. सुपरस्टार रजनीकांत की स्पीच की हर जगह सराहना हो रही है. आप सबने टीवी पर उसको देखा है. जो उन्होंने कहा है वो मैं नहीं दोहराना चाहता क्योंकि यदि कुछ कहूंगा तो उसके अलग मायने निकाले जा सकते हैं. एक वरिष्ठ डीएमके नेता के 'ओल्ड इज गोल्ड ओनली' रिमार्क के बाद रजनीकांत ने अपनी बात कही. अब इन स्पीचों पर आ रही अच्छी प्रतिक्रियाओं को देखते हुए यूथ विंग की तरफ से मैं ये कहना चाहता हूं कि हर साल इस तरह का स्पीच कंपटीशन होना चाहिए.
नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!