राम मंदिर निर्माण के लिए शुरू हुआ चंदा अभियान, राष्ट्रपति कोविंद ने दिए 5 लाख रुपये
Advertisement
trendingNow1828621

राम मंदिर निर्माण के लिए शुरू हुआ चंदा अभियान, राष्ट्रपति कोविंद ने दिए 5 लाख रुपये

Ram Mandir Donation: राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चेक से राम मंदिर के लिए 5,01,000 रुपये की राशि डोनेशन के तौर पर दी है और इसी के साथ राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा मांगने का कार्यक्रम आधिकारिक रूप से शुरू हो गया है. 

राष्‍ट्र्र्रपति रामनाथ कोविंद (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली:  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण के लिए 5 लाख रुपये का चंदा (Donation) दिया है. इसी के साथ अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर (Ram Mandir)  के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत हो गई है. 

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गिरी देव महाराज और विश्व हिंदू परिषद (VHP) के अध्यक्ष आलोक कुमार समेत कई बड़े नेता आज सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) से मुलाकात की और उनसे चंदे की राशि ली. 

राष्ट्रपति कोविंद ने चेक से राम मंदिर के लिए 5,01,000 रुपये की राशि डोनेशन के तौर पर दी है और इसी के साथ राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा मांगने का कार्यक्रम आधिकारिक रूप से शुरू हो गया है. 

VHP अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राम मंदिर के लिए पहला चंदा दिया है. उन्होंने कहा, 'वह देश के प्रथम नागरिक हैं.  इसलिए हम चाहते थे कि वह इस अभियान की शुरुआत करें.  उन्होंने 5 लाख एक हजार रुपये का चंदा दिया है. '

WhatsApp की नई पॉलिसी पर अब सोमवार को होगी सुनवाई, याचिका में की गई तुरंत रोक लगाने की मांग

बता दें कि राम मंदिर के लिए देश के पांच लाख से ज्यादा गांवों में चंदा मांगा जाएगा. इसमें  बारह करोड़ से ज्यादा परिवारों से मंदिर निर्माण के लिए चंदा मांगा जाएगा. 

मंदिर निर्माण के लिए अगले करीब डेढ़ महीने तक चंदा मांगा जाएगा. चंदा मांगने के लिए VHP के सदस्य काम करेंगे. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news