WhatsApp की नई पॉलिसी पर अब सोमवार को होगी सुनवाई, याचिका में की गई तुरंत रोक लगाने की मांग
Advertisement
trendingNow1828587

WhatsApp की नई पॉलिसी पर अब सोमवार को होगी सुनवाई, याचिका में की गई तुरंत रोक लगाने की मांग

WhatsApp New Privacy Policy: कुछ दिन पहले वाट्सऐप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव किए हैं, जिसके तहत कंपनी अपने यूजर्स का कुछ डेटा फेसबुक और दूसरी सहयोगी कंपनियों के साथ शेयर करेगी. 

WhatsApp की नई पॉलिसी पर अब सोमवार को होगी सुनवाई, याचिका में की गई तुरंत रोक लगाने की मांग

नई दिल्‍ली:  वाट्सऐप (WhatsApp) की नई प्राइवेसी पॉलिसी (New Privacy Policy) को दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में चुनौती देने के मामले पर अदालत अब सोमवार को सुनवाई करेगी.

जज ने निजी कारणों से खुद को मामले से अलग किया 

इस मामले की सुनवाई करने वाली जज ने खुद को निजी कारणों की वजह से इस केस से अलग कर लिया है. इसके बाद इस केस को दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) के चीफ जस्टिस के पास भेजा गया और अब  दूसरी पीठ मामले की सुनवाई करेगी.

बता दें कि वकील सी रोहिल्ला ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. इस याचिका में कहा गया था कि वाट्सऐप (WhatsApp) की नई पॉलिसी (New Privacy Policy) निजता के अधिकार का उल्लंघन करती है और यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा भी है. 

नई पॉलिसी पर तुरंत रोक लगाने की मांग

साथ ही याचिका में मांग की गई कि हाई कोर्ट तत्काल प्रभाव से वाट्सऐप की नई पॉलिसी को लागू करने पर रोक लगाए. दिल्ली हाई कोर्ट में आज शुक्रवार को वाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी पर सुनवाई होनी थी.  

Kerala: ऐसी है IPS Aishwarya Dongre की लाइफ, छोटी सी गलती पर महिला कांस्टेबल को दे चुकी हैं सजा

कुछ दिन पहले वाट्सऐप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव किए हैं, जिसके तहत  कंपनी अपने यूजर्स का कुछ डेटा फेसबुक और दूसरी सहयोगी कंपनियों के साथ शेयर करेगी.  इन शर्तों को सभी यूजर्स को अनिवार्य रूप से स्वीकार करना होगा.  यूजर्स को इन शर्तों को स्वीकार करने के लिए 8 फरवरी तक का समय दिया गया है.  अगर ये शर्तें यूजर्स स्‍वीकार नहीं करते हैं, तो वो वाट्सऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

 वाट्सऐप का मालिकाना हक फेसबुक के पास है और उसने हाल में ही अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट किया है.  

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news