Ratan Tata: रतन टाटा की वो 7 बातें, जिनसे सीख लेकर आप भी बन सकते हैं सेलिब्रेटी
Advertisement
trendingNow12467575

Ratan Tata: रतन टाटा की वो 7 बातें, जिनसे सीख लेकर आप भी बन सकते हैं सेलिब्रेटी

Ratan Tata Motivational quotes: रतन टाटा ने नए स्टार्टअप और शिक्षण संस्थानों को प्रोत्साहित किया. उनकी छवि एक मोटिवेशनल गुरू जैसी थी. वो आम जनता से सीधा कनेक्ट करते थे. उनके ये 7 मोटिवेशनल कोट्स अपनाकर आप भी खुद अपने हाथों से अपनी लाइफ बना सकते हैं.

Ratan Tata: रतन टाटा की वो 7 बातें, जिनसे सीख लेकर आप भी बन सकते हैं सेलिब्रेटी

Ratan Tata Life Lessons: 1991 से 2012 तक TATA समूह का नेतृत्व करने वाले रतन टाटा पंचतत्व में विलीन हो गए. उनकी अगुवाई में टाटा ग्रुप ने टेटली, जगुआर लैंड रोवर और कोरस जैसे रणनीतिक अधिग्रहणों का  विस्तार किया. उन्होंने IT, दूरसंचार जैसे क्षेत्रों में भी परचम लहराया. 12 साल पहले रिटायरमेंट लेने के वाले टाटा अंतिम समय तक अपनी सामाजिक जिम्मेदारियां निभाते रहे. उन्होंने कई स्टार्टअप्स और शिक्षण संस्थानों को प्रोत्साहित किया.

  1. 'अगर आप जीवन में तेज चलना चाहते हैं तो अकेले चलिए, लेकिन अगर आप जीवन में दूर तक चलना चाहते हैं तो साथ चलिए'.
  2. 'लोहे को कोई भी नष्ट नहीं कर सकता है, लेकिन इसकी खुद की जंग इसे खराब कर सकती है. इसी तरह किसी व्यक्ति के खुद के माइंड सेट के अलावा उसे कोई खत्म नहीं कर सकता है.'
  3. 'मैं सही फैसले लेने में विश्वास नहीं रखता. पहले मैं फैसले लेता हूं, उसके बाद लिए गए फैसलों को सही बनाता हूं.'
  4. 'अवसरों के पैदा होने और उनके आपके पास आने का इंतजार न करें, अपने अवसरों को खुद बनाएं.'
  5. 'किसी खतरे को मोल न लेना ही सबसे बड़ा खतरा है. तेजी से बदलती इस दुनिया में फेल होने के लिए एकमात्र रणनीति किसी खतरे को न उठाना है.'
  6. 'जीवन में आगे बढ़ने के लिए ऊंच-नीच दोनों होना बेहद जरूरी है. क्योंकि, एक ईसीजी में भी सीधी लाइन का मतलब यही होता है कि हम जिंदा नहीं हैं.'
  7. 'चुनौतियों का सामना करने में दृढ़ और लचीला बनें, क्योंकि वे सफलता की आधारशिला हैं.'

Trending news