Coronavirus: मुंबई में सामने आए 5500 से ज्यादा मामले, दिल्ली में आज 1515 मरीज मिले
Advertisement
trendingNow1872799

Coronavirus: मुंबई में सामने आए 5500 से ज्यादा मामले, दिल्ली में आज 1515 मरीज मिले

पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के 1515 नए मामले सामने आए हैं जबकि 5 मरीजों की मौत हो गई. 16 दिसंबर के बाद ये पहला मौका है जब दिल्ली में एक दिन में 1500 नए मामले सामने आए हैं. 

फोटो साभार : PTI

नई दिल्ली: दिल्ली और मुंबई में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में बड़ा उछाल आया है. सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद तेजी से बढ़ते नए मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. दिल्ली में गुरुवार को 1515 नए मरीज मिले. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में 5 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. 903 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं.

बता दें कि 16 दिसंबर के बाद ये पहला मौका है जब दिल्ली में एक दिन में 1500 नए मामले सामने आए हैं. 

मुंबई में कोरोना का विस्फोट!

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे के दौरान 5,504 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं जबकि 14 लोगों की मौत हो गई. 2,281 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. मुंबई में एक्टिव मामलों की संख्या 33,961 हो गई है. 

बेड्स की संख्या बढ़ाएगी BMC

मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीएमसी ने अस्पतालों में बेड्स की संख्या और बढ़ाने का लक्ष्य रखा है. फिलहाल मुंबई में 13,773 बेड्स उपलब्ध हैं, जिनमें से 5140 खाली हैं. अगले दो हफ्तों में बेड्स की संख्या बढ़ाकर 21,000 कर दी जाएगी.

60 हजार जांच का लक्ष्य

संक्रमण की बढ़ती दर को देखते हुए मुंबई में आनेवाले दिनों मे बीएमसी ने प्रतिदिन 60,000 कोरोना जांच का लक्ष्य रखा है. बीएमसी कमिश्नर इकबाल चहल का कहना है कि प्रतिदिन एक लाख वैक्सीनेशन का लक्ष्य भी रखा गया है. मुंबई में अब तक 10 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है.

Trending news