CPM को चीन से प्यार और पद्म भूषण से इनकार, क्या राष्ट्रीय सम्मानों पर राजनीति करना सही?
topStories1hindi1081123

CPM को चीन से प्यार और पद्म भूषण से इनकार, क्या राष्ट्रीय सम्मानों पर राजनीति करना सही?

CPM लीडर बुद्धदेब भट्टाचार्य ने पद्म भूषण अवार्ड लेने से इनकार कर दिया है. वहीं कांग्रेस ने अपने नेता गुलाम नबी आजाद को पद्म विभूषण अवार्ड दिए जाने पर चुप्पी साध ली है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या राष्ट्रीय सम्मानों पर भी राजनीति करना सही है. 

CPM को चीन से प्यार और पद्म भूषण से इनकार, क्या राष्ट्रीय सम्मानों पर राजनीति करना सही?

नई दिल्ली: बहुत सारे लोग आज के दिन को स्वतंत्रता दिवस समझ लेते हैं. उन्हें लगता है कि आज ही के दिन भारत स्वतंत्र हुआ था. लेकिन एक देश के स्वतंत्र होने में और गणतंत्र होने में अंतर होता है. स्वतंत्र का अर्थ होता है, आज़ाद. जब कोई देश, किसी दूसरे देश के अधीन नहीं होता. वो देश आज़ाद यानी स्वतंत्र होता है. जबकि गणतंत्र का अर्थ, शासन व्यवस्था से है.


लाइव टीवी

Trending news