Republic Day: सेना के 5 ब्रह्मास्त्र जो दुश्‍मन पर करते हैं वज्रपात, थल-जल-नभ में दुनिया देखेगी भारत का दम
Advertisement
trendingNow11544742

Republic Day: सेना के 5 ब्रह्मास्त्र जो दुश्‍मन पर करते हैं वज्रपात, थल-जल-नभ में दुनिया देखेगी भारत का दम

Republic Day Celebration: भारतीय सेना दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेनाओं में से एक मानी जाती है. भारतीय सेना के पास एक से पास शक्तिशाली हथियार हैं जिनसे दुश्मन थर्र-थर्र कांपता है. 

Republic Day: सेना के 5 ब्रह्मास्त्र जो दुश्‍मन पर करते हैं वज्रपात, थल-जल-नभ में दुनिया देखेगी भारत का दम

74th Republic Day: भारतीय सेना के पास दुश्मनों पर कहर ढाने के लिए एक से एक खतरनाक हथियार है. इनमें से कुछ हथियारों को गणतंत्र दिवस परेड में भी शामिल किया जाता है. आज हम आपको 5 ऐसे ही शक्तिशाली हथियारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे दुश्मन थर्र-थर्र कांपता है.

धनुष

-देश की सबसे लंबी रेंज वाली आर्टिलरी गन. इस वजन 13 टन है.

-धनुष को बोफोर्स तोप का उत्तराधिकारी माना जाता है.

-यह किसी भी मौसम में दागी जा सकती है.

-मारक क्षमता 36 किलोमीटर से 60+ किलोमीटर तक.

-इस तोप से 30 सेकेंड में किए जा सकते हैं तीन बर्स्ट फायर, जरुरत पड़ने पर 3 मिनट में 12 राउंड गोले दागे जा सकते हैं.

-2020 में पहली गणतंत्र दिवस की परेड में हुई थी शामिल.

पिनाक

-यह एक मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर (MBRL) सिस्टम है.

सिर्फ 44 सेकेंड के भीतर 12 रॉकेट्स दागे जा सकते हैं.

पिनाक के चार वैरिएंट्स हैं जिनकी रेंज 48 से 120 किलोमीटर तक है.

नाग

-स्वदेशी 'नाग' मिसाइल के कई वैरिएंट्स हैं.

-इसका इस्तेमाल हर मौसम में किया जा सकता है.

-अधिकतम 828 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दागी जा सकती है.

-नाग मिसाइल के अलग-अलग वैरिएंट्स की रेंज 500 मीटर से 20 किलोमीटर तक है.

तेजस

-52,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरने में सक्षम.

-करीब 2,300 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकता है.

-तेजस का 82% हिस्सा स्वदेशी है.

-43.3 फीट लंबा, 26.2 फीट चौड़ा और 14.4 फीट ऊंचा है तेजस.

-तेजस की जनरल रेंज 850 किलोमीटर है.

-Tejas Mk-2 की रेंज 3,500 किलोमीटर है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news