आर्थिक आरक्षण बिल पर रविशंकर प्रसाद ने कहा, ये पहला छक्का नहीं है ऐसे बहुत से छक्के आएंगे
कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, 2010 में आपको किसने रोका था. इशारों इशारों में रविशंकर ने सरकार की ओर से आने वाले कुछ ऐसे ही फैसलों की ओर इशारा कर दिया.
Trending Photos
)
नई दिल्ली : आर्थिक आरक्षण पर संविधान संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित किया जा चुका है. बुधवार को अब इस पर राज्यसभा में भी बहस हुई. विपक्ष मे आरजेडी और डीएमके को छोड़कर ज्यादातर दलों ने इसका समर्थन किया. राज्यसभा में ज्यादातर विपक्षी दलों के सवालों का जवाब केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दिया. उन्होंने इसके लिए कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 2010 में आपको किसने रोका था. इशारों इशारों में रविशंकर ने सरकार की ओर से आने वाले कुछ ऐसे ही फैसलों की ओर इशारा कर दिया.