Go Air विमान का रूट डायवर्ट, कराची एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग, ये थी वजह
Advertisement
trendingNow1788158

Go Air विमान का रूट डायवर्ट, कराची एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग, ये थी वजह

व्यक्ति को विमान में हर संभव चिकित्सीय मदद दी गई लेकिन कराची में उतरने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. विमान में कुल 179 यात्री सवार थे. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: रियाद (Riyadh) से दिल्ली (Delhi) आ रहे गो एयर के एक विमान (Aircraft) को आपात चिकित्सीय स्थिति (Emergency Medical Condition) में कराची (Karachi) में उतारना पड़ा क्योंकि विमान में सवार एक व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ा था.

  1. गो एयर विमान का रूट डायवर्ट
  2. विमान आपात चिकित्सीय स्थिति में कराची में उतरा
  3. विमान में  सवार एक व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ा
  4.  

व्यक्ति की मौत
हालांकि बाद में व्यक्ति की मौत हो गई. एयरलाइन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि विमान संख्या जी 8-6658 (G 8-6658) बाद में बुधवार की सुबह दिल्ली हवाईअड्डे (Airport) पर उतरा.
उन्होंने बताया कि व्यक्ति को विमान में हर संभव चिकित्सीय मदद दी गई लेकिन कराची में उतरने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. विमान में कुल 179 यात्री सवार थे. (इनपुट भाषा) 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news