RPF का नाम बदला, अब कहलाएगा इंडियन रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स सर्विस
Advertisement
trendingNow1617925

RPF का नाम बदला, अब कहलाएगा इंडियन रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स सर्विस

भारतीय रेलवे ने RPF (Railway Protection Force) का नाम बदलकर इंडियन रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स सर्विस - Indian Railway Protection Force Service रखने का फैसला किया है.

फाइल फोटो

भारतीय रेलवे ने RPF (Railway Protection Force) का नाम बदलकर इंडियन रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स सर्विस - Indian Railway Protection Force Service रखने का फैसला किया है.

रेलवे मंत्रालय के अनुसार सुरक्षा के लिए तैनाती के लिए Indian Railway Protection Force Service नाम रखा है. अब इस सेवा में ग्रुप एक स्टेट्स जोड़ा जाएगा. सोमवार को रेलवे की तरफ से जारी बयान के अनुसार सुरक्षा सेवा के इस विभाग को ऑर्गनाइज ग्रुप ए स्टेट्स देने के लिए ही अब RPF का नाम बदला जा रहा है.रेलवे ने यह फैसला हाईकोर्ट के ऑर्डर के बाद लिया है. 

Trending news