1986 में BJP में शामिल हुए थे राजनीति के 'चाणक्य' अमित शाह, कुछ ऐसा है उनका राजनीतिक सफर
Advertisement
trendingNow1770636

1986 में BJP में शामिल हुए थे राजनीति के 'चाणक्य' अमित शाह, कुछ ऐसा है उनका राजनीतिक सफर

Amit Shah Birthday: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जन्म 22 अक्टूबर 1964 को मुंबई में एक गुजराती परिवार में जन्म हुआ था.

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज (बुधवार) 56 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 22 अक्टूबर 1964 को मुंबई में हुआ था. अमित शाह ने अहमदाबाद से अपनी शुरुआती पढ़ाई करने के बाद गुजरात यूनिवर्सिटी से बॉयोकेमिस्ट्री (B. Sc.) में ग्रेजुएशन किया.कॉलेज के दिनों में ही साल 1983 में अमित शाह (Amit Shah) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़ गए और यही से उनके छात्र जीवन के राजनीतिक करियर की शुरुआत हुई. अमित शाह बहुत कम उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी जुड़ गए थे.

  1. अमित शाह का जन्म 22 अक्टूबर 1964 को हुआ था
  2. अमित शाह साल 1986 में बीजेपी में शामिल हुए थे
  3. अमित शाह ने पहली बार साल 1997 में चुनाव लड़ा

आडवाणी-वाजपेयी के लिए किया चुनाव प्रचार
इसके बाद अमित शाह (Amit Shah) साल 1986 में बीजेपी में शामिल हुए, हालांकि वह चर्चा में साल 1991 में आए, जब उन्होंने लाल कृष्ण आडवाणी के लिए गांधीनगर संसदीय सीट पर चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाला. इसके बाद साल 1996 में उन्होंने गांधीनगर सीट पर अटल बिहारी वाजपेयी के लिए भी चुनाव प्रचार किया.अमित शाह ने पहली बार साल 1997 में गुजरात की सरखेज विधान सभा सीट (Sarkhej Assembly Seat) से हुए उप चुनाव में लड़ा और जीत हासिल की. इसके बाद वह लगातार चार बार जीत दर्ज कर विधान सभा पहुंचे.

कभी चुनाव नहीं हारे अमित शाह
अमित शाह अपने राजनीतिक करियर में कभी चुनाव नहीं हारे हैं. 1997 में उप चुनाव में जीत के बाद अमित शाह ने सरखेज सीट से 1998, 2002 और 2007 में जीत दर्ज की. 2012 के चुनाव में अमित शाह ने अपनी सीट बदल ली और नारनुपुरा विधान सभा सीट (Naranpura Assembly Seat) से जीतकर विधान सभा पहुंचे. इसके बाद अमित शाह ने साल 2019 में हुए आम चुनाव में भी जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें- गृह मंत्री अमित शाह के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दी शुभकामना, बताया कुशल रणनीतिकार

यूपी में बीजेपी को दिलाई 71 सीटें
12 जून 2013 को अमित शाह को बीजेपी (BJP) का उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया और उन्होंने पार्टी को 71 सीटों पर जीत दिलाई. इससे पहले के चुनाव में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की 80 में से सिर्फ 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस जीत के बाद बीजेपी में अमित शाह का कद बढ़ गया और उन्हें जुलाई 2014 में पार्टी अध्यक्ष बनाया गया.

2019 में यूपी और बंगाल में बड़ी सफलता
साल 2019 के चुनाव में अमित शाह ने बीजेपी अध्यक्ष रहते हुए पार्टी को एक बार फिर बहुमत के आंकड़े तक पहुंचाया. बीजेपी को सबसे बड़ी सफलता यूपी और बंगाल में मिली. यूपी में सपा, बसपा और रालोद के महागठबंधन के बावजूद बीजेपी ने 64 सीटें हासिल की, जबकि बंगाल में पार्टी 18 सीट जीतने में कामयाब रही.

गांधीनगर से चुनाव जीतकर बने गृहमंत्री
2019 के लोक सभा चुनाव में अमित शाह ने गांधीनगर सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. इसके बाद उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने दूसरे कार्यकाल में सरकार का हिस्सा बनाया और गृहमंत्री की जिम्मेदारी दी.

LIVE टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news