RSS नेता कृष्‍ण गोपाल बोले, जो लाखों में हैं वह नहीं डरते, करोड़ों की संख्या होने पर भी मुस्लिम भयभीत क्यों हैं?
Advertisement
trendingNow1572612

RSS नेता कृष्‍ण गोपाल बोले, जो लाखों में हैं वह नहीं डरते, करोड़ों की संख्या होने पर भी मुस्लिम भयभीत क्यों हैं?

सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने कहा कि, 15 -16 करोड़ की संख्या होने पर भी क्यों डरे हुए है ? 40-45 लाख की संख्या वाले जैन तो कभी नहीं कहे की वे डरे हुए हैं. 50 हजार की संख्या वाले पारसियों ने कभी नहीं कहा कि वे भयभीत हैं. 

RSS नेता कृष्‍ण गोपाल बोले, जो लाखों में हैं वह नहीं डरते, करोड़ों की संख्या होने पर भी मुस्लिम भयभीत क्यों हैं?

नई दिल्ली: मुसलमान क्यों भय में है. क्यों डरे हुए हैं ? 15 -16 करोड़ की संख्या होने पर भी क्यों डरे हुए है ? 40-45 लाख की संख्या वाले जैन तो कभी नहीं कहे की वे डरे हुए हैं. 50 हजार की संख्या वाले पारसियों ने कभी नहीं कहा कि वे भयभीत हैं. 80-90 लाख वाले बौद्ध ने कभी नहीं कहा कि डरे हुए हैं 5000 कि संख्या वाले यहूदी भी नहीं डरते. लेकिन जो 600 सालों तक हुकूमत किया, वे क्यों भयभीत है? क्या समस्या है? उसे बताए. बहस करें. पारसी इतने कम है जो दूध में शक्कर की तरह है. लेकिन आप भी इसी तरह रह सकते है.

fallback

ये बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने भारत की समन्वयवादी परम्परा के नायक "दारा शिकोह" पर आयोजित सेमिनार में कही. कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एकेडमिक्स फॉर नेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम था. इस अवसर पर केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलो के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि, दारा शिकोह इतिहासकारों के असहिष्णुता के शिकार हुए.

औरंगजेब, जो क्रूरता और आतंक का प्रतीक है, उसके नाम पर रोड तो था. लेकिन दारा शिकोह के नाम पर अब रोड बना है.  

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news