Trending Photos
Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन (Ukraine) में गहराते संकट के बीच देश में वहां फंसे भारतीयों को लेकर चिंता बढ़ने लगी है. माना जा रहा है कि इस संबंध में संसद की स्थाई समिति जल्द ही नागर विमानन मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ चर्चा कर सकती है.
बताते चलें कि नाटो में शामिल होने के विवाद पर रूस (Russia) के करीब 1 लाख 30 हजार सैनिकों ने यूक्रेन (Ukraine) को तीन ओर से घेरा हुआ है. अमेरिका का दावा है कि रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला करके उसे अपने कब्जे में ले सकता है. वहीं रूस का कहना है कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है और उसने केवल अपनी सुरक्षा के लिए बॉर्डर पर सेना तैनात कर रखी है.
बताते चलें कि बुधवार के संसद की परिवहन, पर्यटन और संस्कृति संबंधी स्थाई समिति की बैठक हुई. इस बैठक में एक सदस्य ने यूक्रेन (Ukraine) में अनिश्चितताओं के मद्देनजर वहां से छात्रों सहित भारतीय नागरिकों को निकालने का मुद्दा उठाया. सदस्य ने कहा कि सरकार को वहां से छात्रों सहित उन भारतीयों को निकालने के लिए एक तंत्र स्थापित करने की दिशा में काम करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो भुगतेगी दुनिया, जानिए भारत पर क्या होगा निगेटिव असर
उन्होंने यह भी कहा कि वहां पढ़ रहे स्टूडेंट्स हवाई टिकटों की ऊंची कीमत के कारण घर लौटने में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि समिति ने इस पूरे मुद्दे पर चिंता व्यक्त की और सरकार से इस संबंध में अपनी तैयारियां शुरू करने का आग्रह किया. माना जा रहा है कि अब समिति के सदस्य इस मुद्दे पर नागर विमानन मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के चर्चा कर सकते हैं. गौरतलब है कि समिति अभी उसके अधीन विभिन्न मंत्रालयों के बजटीय आवंटन पर विचार कर रही है.
LIVE TV