Trending Photos
मास्को: भारत की सड़कें जाम हैं लेकिन दुनिया के दूसरे देश अंतरिक्ष (Space) की यात्रा को आसान बना रहे हैं और अंतरिक्ष अब एक नया पर्यटन स्थल बनता जा रहा है. पिछले तीन महीनों में दुनिया की 3 प्राइवेट स्पेस कंपनियां आम नागरिकों को अंतरिक्ष में भेज चुकी हैं.
हाल ही में Space X के अंतरिक्ष यान में बैठकर तीन दिनों तक अंतरिक्ष की सैर करने वाले यात्री पृथ्वी पर वापस लौटे हैं. लेकिन अगले महीने से अंतरिक्ष में फिल्मों की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी. 5 अक्टूबर को Russia की अंतरिक्ष एजेंसी एक Film Crew को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में भेजेगी. इस Crew में फिल्म के डायरेक्टर और एक एक्टर भी शामिल हैं.
जब ये लोग इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में फिल्म की शूटिंग कर रहे होंगे तब इनकी मुलाकात हॉलीवुड के मशहूर एक्टर Tom Cruise से भी हो सकती है, जो अक्टूबर के महीने में ही स्पेस स्टेशन पर अपनी एक फिल्म की शूटिंग करेंगे. Space स्टेशन पृथ्वी से 408 किलोमीटर की ऊंचाई पर है और ये पहली बार होगा जब किसी फिल्म की शूटिंग पृथ्वी से इतनी ऊंचाई पर होगी.
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के US दौरे से चीन की घेराबंदी कैसे हो सकती है? जानिए
हो सकता है कि आने वाले दिनों में अंतरिक्ष में ही एक फिल्म सिटी बसा ली जाए और जैसे आज मुंबई और हॉलीवुड के बड़े-बड़े Studios में फिल्मों की शूटिंग होती है वैसी ही शूटिंग अंतरिक्ष में भी हो. अंतरिक्ष में फिल्म शूट करने के लिए Russia के Film Crew ने तैयारियां की हैं.
LIVE TV