सचिन वझे केस में एनआईए के साथ फॉरेसिंक टीम भी अपने काम में जुट गई है. एफएसएल की 8 टीमें सबूतों की केमिकल जांच कर रही हैं. इसके अलावा वो मर्सिडीज कार से मिले सबूतों का भी आकलन कर रही हैं.
Trending Photos
मुंबई: एंटीलिया केस में मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वझे (Sachin Vaze) की गिरफ्तारी के बाद एनआईए की जांच ने गति पकड़ी है. इस मामले में NIA ने अब मर्सिडीज कार के बाद एक और लक्जरी कार लैंड क्रूजर पराडो ( Land Cruiser Prado) सीज की है. सूत्रों के मुताबिक इस कार का इस्तेमाल भी सचिन वझे किया करता था. यह कार सचिन वाजे के घर से सीज की गई है.
NIA को अब दो और लक्जरी कारों की तलाश है, जिसका इस्तेमाल सचिन करता था. लैंड क्रूजर पराडो, ब्लैक मर्सिडीज के अलावा ब्लू मर्सिडीज और स्कॉडा कार है, जिनकी NIA को तलाश है. बता दें कि बुधवार को NIA की टीम सचिन वझे को अलग-अलग जगहों पर लेकर गई थी. इस दौरान NIA ने सचिन वझे की निशानदेही पर एक कुर्ते की खोज भी की. इस बीच मुलुंड टोल नाके के पास जलाए गए दूसरे कुर्ते की राख भी NIA की फॉरेंसिक टीम ने अपने कब्जे में ले ली है.
सचिन वझे केस में एनआईए के साथ फॉरेसिंक टीम भी अपने काम में जुट गई है. एफएसएल की 8 टीमें सबूतों की केमिकल जांच कर रही हैं. इसके अलावा वो मर्सिडीज कार से मिले सबूतों का भी आकलन कर रही हैं. यही नहीं, सचिन वझे से जब्त किए गए फोन से डेटा रिकवरी के बाद उसकी जांच भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Sachin Vaze Case: मर्सिडीज खोलेगी सचिन वझे का राज? NIA की जांच में सामने आए ये 5 बड़े सबूत
पहली बड़ी बात- मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को बुधवार को हटा दिया गया और उनकी जगह हेमंत नगराले मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर बने.
दूसरी बड़ी बात- महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया कि सचिन वझे शिवसेना का एजेंट था.
तीसरी बड़ी बात- बीजेपी का आरोप है कि सचिन वझे ने ही गाड़ी की गुमशुदगी की रिपोर्ट मनसुख हिरेन से लिखवाई थी.
चौथी बड़ी बात- मनसुख हिरेन की हत्या कर उसके शव को खाड़ी में फेंका गया था. ये दावा बीजेपी का है.
पांचवीं बड़ी बात- स्कॉर्पियो की असली नंबर प्लेट NIA ने एक काले रंग की मर्सिडीज से बरामद की है.
ये भी पढ़ें: पुरुलिया की रैली में PM Modi ने बताया ममता बनर्जी की TMC का फुल फॉर्म, कहा- इसका मतलब ट्रांसफर माय कमीशन
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली में सचिन वझे मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सचिन वझे क्या करता था, उसके शिवसेना से कैसे रिश्ते थे और मनसुख हिरेन कैसे मरा. इसे लेकर फडणवीस ने कई बड़े दावे किए. उन्होंने कहा, 'एटीएस और एनआईए के पास कुछ ऐसे टेप हैं, जिसमें मनसुख की आवाज है और उसमें सचिन वझे ने क्या कहा है उसकी भी पुष्टि होती है. अब यह कनेक्टेड मामला हो गया है इसलिए मनसुख की मौत की जांच भी एनआईए को करनी चाहिए.'