Delhi Murder Case: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, उसके पेट पर 10 और गर्दन पर चाकू के 6 घाव पाए गए हैं. दिल्ली पुलिस अब पूरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
Trending Photos
Shahbad Murder Case: दिल्ली के साक्षी मर्डर केस ने हर किसी को दहलाकर रख दिया है. रविवार रात राजधानी के शाहबाद इलाके में हुई इस नृशंस हत्या की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है, जिसमें खुलासा हुआ है कि साक्षी पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया गया. उसके शरीर पर चाकू से वार के 16 घाव पाए गए हैं. इसके अलावा किसी भारी चीज से हमला किया गया, जिससे उसका सिर फट गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, उसके पेट पर 10 और गर्दन पर चाकू के 6 घाव पाए गए हैं. दिल्ली पुलिस अब पूरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
इग्नोर करने से नाराज था साहिल
16 साल की साक्षी जेजे कॉलोनी में रहती थी. उसके पिता का नाम जनकराज है. वह मोहम्मद साहिल के साथ काफी वक्त से रिलेशनशिप में थी. सूत्रों के मुताबिक, लड़की के हाथ पर एक लड़के के नाम का टैटू भी बना हुआ था, जिसके बाद लड़की साहिल को इग्नोर कर रही थी.
साहिल इस बात से नाराज़ था. शनिवार को दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था, जिसमे लड़की ने साहिल को धमकी दी थी की वो पुलिस में शिकायत कर देगी. लड़की रविवार शाम को अपनी सहेली की बेटी के जन्मदिन की पार्टी के लिए खरीदारी करने गई थी, और तभी घनी आबादी वाले इलाके में आरोपी ने उसे रोक लिया और उस पर हमला कर दिया. इस घटना का लगभग 90 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें आरोपी एक हाथ से लड़की को दीवार के सहारे धकेलकर बार-बार उस पर चाकू से वार करता नजर आ रहा है. वह लड़की के जमीन पर गिरने पर भी नहीं रुका और 20 से अधिक बार चाकू से वार किया, उसे कई बार लात मारी और फिर सीमेंट के स्लैब से कई बार हमला किया.
तमाशबीन बने देखते रहे लोग
वीडियो में राहगीरों की चौंकाने वाली उदासीनता भी साफ दिखती है. वहां से गुजरते राहगीर हमले की घटना को देखते हुए नजर आते हैं, लेकिन बर्बर हमले से लड़की को बचाने के लिए वे कोई कोशिश नहीं करते. वीडियो में आरोपी बाद में घटनास्थल से सामान्य रूप से जाता दिखाई देता है. कुछ देर बाद वह फिर लौटता है और फिर से सीमेंट के स्लैब से लड़की पर हमला करता है. इसके बाद वह घटनास्थल से आराम से जाता दिखता है.
दिल्ली पुलिस की जनसंपर्क अधिकारी सुमन नलवा ने कहा कि साहिल फ्रिज और एसी ठीक करने का काम करता था. उन्होंने कहा कि वह अपने माता-पिता और तीन भाई-बहनों के साथ शाहबाद डेरी इलाके में किराए के मकान में रहता था. मृतका के पिता की शिकायत के आधार पर शाहबाद डेरी थाने में आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस को शक है कि साक्षी के साथ आरोपी का "तनावपूर्ण संबंध" अपराध के पीछे एक संभावित कारण हो सकता है.
इसी साल साक्षी ने 10वीं पास की थी
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'मृतका के साहिल के साथ चैट और कॉल डिटेल मिलने के बाद ही यह पता चलेगा कि उनके रिश्ते कब से थे और वे कैसे दोस्त बने थे.' साक्षी ने इस साल 10वीं की परीक्षा पास की थी और उसके पिता मजदूर हैं. उसके माता-पिता शाहबाद डेरी क्षेत्र में जेजे कॉलोनी के निवासी हैं और उनका एक छोटा बेटा है. उन्होंने कहा कि वह पिछले 15 दिन से अपनी सहेली नीतू के साथ रह रही थी, क्योंकि नीतू का पति काम के सिलसिले में दिल्ली से बाहर था. रविवार की घटना को याद करते हुए दो बच्चों की मां नीतू ने कहा कि साक्षी उसकी बेटी के लिए जन्मदिन की पार्टी आयोजित करने में बिजी थी और पास के बाजार में बच्ची के लिए ड्रेस लेने गई थी.
नीतू ने दावा किया कि साक्षी और साहिल अकसर आपस में लड़ते थे, लेकिन उसे उनकी दोस्ती के बारे में छह महीने पहले ही पता चला था. अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग करते हुए साक्षी के माता-पिता ने आरोपी के लिए फांसी की मांग की। उन्होंने कहा कि न तो उसने और न ही उसके दोस्तों ने उन्हें साहिल के बारे में बताया था. मृतका के पिता ने कहा कि पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह उन्हें न्याय दिलाएगी. उन्होंने कहा, "जब पुलिस ने कहा है कि वह हमारी बेटी को न्याय दिलाने में हमारी मदद करेगी, तो हमें पुलिस पर विश्वास और भरोसा है।"
मां बोली- रविवार दोपहर हुई थी बात
साक्षी की मां ने कहा कि अपनी बेटी से उनकी आखिरी बार रविवार दोपहर को बात हुई थी. उन्होंने कहा, "मेरी बेटी पिछले 15 दिन से नीतू और उसके दो बच्चों के साथ रह रही थी. मैंने अपनी बेटी से दोपहर डेढ़ बजे बात की थी और उसने मुझसे कहा था कि नीतू के पति के वापस आने के बाद वह घर लौट आएगी." पुलिस ने बताया कि अपराध में इस्तेमाल हथियार अभी बरामद नहीं किया गया है.
मकानमालिक ने कही ये बात
घटना के तुरंत बाद आरोपी अपने परिवार के साथ घर पर ताला लगाकर भाग गया था. उनके मकान मालिक रामफूल ने बताया कि यह परिवार पिछले दो साल से उनके यहां किराये पर रहा था और साहिल अक्सर किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करता था. उन्होंने कहा, ‘‘वह एक साधारण-सा युवक था, जो अपने माता-पिता और तीन बहनों के साथ रहता था. वह ज्यादा किसी से बातचीत नहीं करता था और कभी किसी लड़ाई में शामिल नहीं रहा. इसलिए उसका एक लड़की की बर्बरता से हत्या करते हुए वीडियो फुटेज देखना बहुत हैरान करने वाला है.’’
पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्याकांड को अंजाम देने के बाद साहिल ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया था. जिसके बाद वो बस से बुलंदशहर अपनी बुआ के घर चला गया. जांच और पूछताछ के बाद पुलिस को साहिल की लोकेशन मिल गई. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो साक्षी से प्यार करता था. लेकिन उसका इग्नोर करना उसे पसंद नहीं था. साहिल को लग रहा था कि वो किसी और लड़के से बात करने लगी है. इसी वजह से उसे मौत के घाट उतारने का प्लान तैयार किया.