किताब विवाद पर सलमान खुर्शीद की सफाई, 'मैंने कभी नहीं कहा ISIS और हिंदुत्व एक जैसे'
Advertisement
trendingNow11027165

किताब विवाद पर सलमान खुर्शीद की सफाई, 'मैंने कभी नहीं कहा ISIS और हिंदुत्व एक जैसे'

सलमान खुर्शीद ने कहा कि हिंदू धर्म के दुश्मन नहीं चाहते हैं कि सच सामने आए. सच पर कोई ताला या पाबंदी लगा सकता है. किताब पर विवाद करने वालों की अंग्रेजी की जानकारी कम है.

सलमान खुर्शीद (फाइल फोटो) | साभार- पीटीआई.

संभल: अपनी किताब में हिंदुत्व (Hindutva) के अपमान पर कांग्रेस (Congress) नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने अजीबो-गरीब सफाई दी है. सलमान खुर्शीद ने कहा है कि उन्होंने अपनी किताब में कहीं भी हिंदुत्व की तुलना ISIS से नहीं की है. उन्होंने हिंदुत्व और ISIS को सिमिलर बताया है ना कि सेम. सलमान खुर्शीद ने कहा कि किताब का विरोध करने वालों को अंग्रेजी की जानकारी नहीं है. जो लोग किताब पर रोक लगाने की बात कर रहे हैं शायद उन्हें संविधान की जानकारी नहीं है.

  1. विश्व शांति की बात करता है हिंदू धर्म- सलमान खुर्शीद
  2. संभल में चल रहा है कल्कि महोत्सव
  3. कई कांग्रेस नेता कल्कि महोत्सव में हुए शामिल

कल्कि महोत्सव में शामिल हुए सलमान खुर्शीद

बता दें कि सलमान खुर्शीद शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के संभल में कल्कि महोत्सव में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि अगर मुझे हिंदू धर्म से कष्ट होता तो मैं कल्कि महोत्सव में शामिल नहीं होता. हिंदू धर्म विश्व शांति के लिए बात करने वाला है. कुछ लोग इस धर्म के दुश्मन हैं जो नहीं चाहते कि उनका सच सामने आए.

सलमान खुर्शीद ने शंकराचार्य से लिया आशीर्वाद

जान लें कि संभल लोक सभा सीट से पूर्व में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे आचार्य प्रमोद कृष्णम संभल में कल्कि महोत्सव करा रहे हैं. जिसमें शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, राजस्थान के गृह राज्य मंत्री भजन लाल जाटव, छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत, राज्य सभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और राज्य सभा सांसद संजय सिंह पहुंचे थे. कल्कि महोत्सव में सलमान खुर्शीद ने शंकराचार्य से आशीर्वाद भी लिया. सलमान खुर्शीद ने अपने भाषण में हिंदू धर्म को परिभाषित किया और स्वर्ग और जन्नत की बात बताते हुए देशभक्ति से भरा भाषण दिया.

ये भी पढ़ें- गढ़चिरौली में C-60 यूनिट ने ऐसे किया आतंक पर प्रहार, 26 नक्सलियों का कर दिया सफाया

ISIS की तरह नहीं है हिंदू धर्म- खुर्शीद

सलमान खुर्शीद ने कहा कि मैंने ये नहीं लिखा कि हिंदू धर्म बिल्कुल ISIS और बोको हरम की तरह है. न ही मैंने ये लिखा कि हिंदुत्व को मानने वाले भी अरबी बोलते हैं. मुझे अफसोस है कि मैंने इस किताब को अंग्रेजी में लिखा है. लोग अंग्रेजी में थोड़ा कमजोर लगते हैं. लेकिन मैं कहता हूं कि अगर समझ में नहीं आ रहा तो अनुवाद करा लें.

किताब पर पाबंदी के बीजेपी के बयान पर उन्होंने कहा कि मैं यहां आया हूं और ये पहली बार नहीं है. कल्कि महोत्सव में हर साल आता हूं. मैं मानता हूं कि हिंदू धर्म एक व्यापक, एक हसीन असीम और मन को शांति देने वाला वाला धर्म है. मैं इसमें विश्वास रखता हूं. किसी को मुझसे आपत्ति है तो इससे भी आपत्ति होगी.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में फिर से Lockdown जैसे हालात, स्कूल हुए बंद; कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम

उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है हिंदू धर्म के कुछ दुश्मन बीच में घुस गए हैं. जो इसको प्रदूषित कर रहे हैं और हिंदू धर्म का नाम इस्तेमाल कर रहे हैं. इसलिए इनको डर है कि उनकी सच्चाई समाज के सामने न आ जाए. किसी किताब में सच्चाई लिखी है तो उस पर पाबंदी लग जाए. लेकिन सच पर कोई प्रतिबंध या ताले नहीं लगा सकता. सच्चाई हमेशा सामने आती है.

सलमान खुर्शीद ने विश्वास दिलाया कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस इस बार अच्छी सीख लेकर आ रही है. सलमान खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस को महिला प्रत्याशी मिल रही हैं लेकिन सबकी दावेदारी को जांच करने के बाद टिकट दिए जाएंगे.

(इनपुट- एएनआई)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news