अखिलेश का बीजेपी पर निशाना, 'UP को योगी सरकार नहीं, योग्य सरकार चाहिए'
Advertisement
trendingNow11009282

अखिलेश का बीजेपी पर निशाना, 'UP को योगी सरकार नहीं, योग्य सरकार चाहिए'

उत्तर प्रदेश विधान सभा उपाध्यक्ष के चुनाव में भाजपा द्वारा सपा विधायक नितिन अग्रवाल को उम्मीदवार बनाये जाने के सवाल पर उन्होंने तंज करते हुए कहा, 'जो सरकार शिलान्यास का शिलान्यास करती है, उद्घाटन का उद्घाटन करती है, उससे और क्‍या उम्‍मीद की जा सकती है.'

अखिलेश यादव (फाइल फोटो).

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Prty) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhielsh Yadav) ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि उत्तर प्रदेश को योगी सरकार नहीं बल्कि योग्य सरकार चाहिए. अखिलेश ने कहा, 'भाजपा सरकार के पास कोई काम नहीं है, भाजपा सरकार सिर्फ नाम बदलना, रंग बदलना, नेम प्लेट बदलवाना, स्‍टूल पर बिठाना, होर्डिंग लगवाना, गंगा जल छिड़कवाना, कार पलटवाना, फोटो हटवाना, गड्ढों की जगह जेब भरना जानती है.' 

  1. अखिलेश यादव का बीजेपी पर निशाना
  2. गैस की महंगाई पर सरकार को घेरा
  3. ग्लोबल हंगर इंडेक्स का उठाया मुद्दा

ये नेता हुए सपा में शामिल

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Prty) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhielsh Yadav) ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा, 'ये मिलावट वाले, झूठ बोलने वाले, धुआं उड़ाने वाले और टायर चढ़ाने वाले लोग हैं और जनता इनसे बहुत नाराज है. उत्तर प्रदेश को एक योग्य सरकार चाहिए, योगी सरकार नहीं.' इस मौके पर सपा मुख्यालय में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के नेता हरिकिशोर तिवारी, मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद कादिर राना और उनके समर्थकों ने सपा की सदस्यता ग्रहण की.

महंगाई को लेकर निशाना

पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की महंगाई पर सरकार को घेरते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा को यह बताना चाहिए कि लखनऊ के साथ-साथ कई जगह पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए प्रति लीटर को क्यों पार कर गईं, जनता को हर चीज महंगी खरीदनी पड़ रही है. ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत की मौजूदा स्थिति का जिक्र करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘GH इंडेक्स के आंकड़े सामने आए हैं. जो भारत आगे बढ़ रहा था वह आज ग्लोबल हंगर इंडेक्स में पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश से भी पीछे छूट गया है. जो लोग पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का सपना दिखा रहे थे उनके राज में हमारे लोग भूखे सो रहे हैं.'

जातीय जनगणना की मांग दोहराई

अखिलेश ने दावा किया, ‘ये आंकड़े निकल कर आए हैं कि सबसे कम वजन के बच्चे भारत में ही होते हैं. सबसे ज्यादा कुपोषित बच्चे अगर कहीं है तो उत्तर प्रदेश में हैं. ये आंकड़े इसलिए हैं क्योंकि भाजपा के लोग गलत रास्ते पर चल रहे हैं. यह वही सरकार है जिसने कहा था कि हम खाने का इंतजाम अच्छा करेंगे.' गौरतलब है कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2021 के दायरे में लिए गए 116 देशों में से भारत की रैंकिंग गिरकर 101 हो गई है. 2020 में भारत 94वें पायदान पर था. ताजा इंडेक्स में वह पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल जैसे पड़ोसी देशों से पीछे हो गया है. अखिलेश ने जातीय जनगणना कराने की मांग दोहराई और कहा कि एक समय कांग्रेस नीत केंद्र सरकार थी तब भी नेता जी (मुलायम सिंह यादव), लालू प्रसाद यादव और शरद यादव ने जातीय जनगणना कराने की मांग की थी.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news