यूपी चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को मिला था इतना चंदा, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
Advertisement
trendingNow11127094

यूपी चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को मिला था इतना चंदा, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

समाजवादी पार्टी को साल 2020-21 में 50.44 लाख रुपये चंदा (Samajwadi Party Donation) प्राप्त हुआ था, जबकि पार्टी को साल 2019-20 में 4.39 करोड़ रुपये चंदा मिला था.

अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुए विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में समाजवादी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा और अब इस बात का खुलासा हुआ है कि पार्टी को मिलने वाले चंदे में भी भारी गिरावट आई है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी को 2020-21 में 50.44 लाख रुपये चंदा (Samajwadi Party Donation) प्राप्त हुआ था, जो पिछले साल के मुकाबले काफी कम है.

  1. सपा को 2020-21 में 50.44 लाख रुपये चंदा मिला
  2. समाजवादी पार्टी ने निर्वाचन आयोग को सौंपी रिपोर्ट
  3. सपा को पिछले साल के मुकाबले कम मिला चंदा

समाजवादी पार्टी ने निर्वाचन आयोग को सौंपी रिपोर्ट

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने निर्वाचन आयोग को सौंपी वित्त वर्ष 2020-21 की अपनी रिपोर्ट में चंदे को लेकर जानकारी दी है और बताया है कि उसे 50,44,101 रुपये चंदा मिला. पार्टी ने कहा कि उसे व्यक्तियों और निकायों से चंदा मिला. समाजवादी पार्टी ने यह रिपोर्ट 11 मार्च को निर्वाचन आयोग को सौंपी थी.

सपा को पिछले साल के मुकाबले कितना कम मिला चंदा?

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के चंदे में पिछले साल के मुकाबले भारी गिरावट आई है. myneta.info की रिपोर्ट के अनुसार, समाजवादी पार्टी को साल 2019-20 में 4.39 करोड़ रुपये चंदा मिला था. इससे पहले साल 2018-19 में 1.05 करोड़ रुपये, 2017-18 में 66 लाख रुपये और 2016-17 में 6.91 करोड़ रुपये का चंदा मिला था.

ये भी पढ़ें- अब भी समाजवादी पार्टी की हार मानने को तैयार नहीं अखिलेश यादव, BJP को लेकर कह दी ये बात

सपा गठबंधन जीत पाई सिर्फ 125 सीटें

बता दें कि हाल में संपन्न उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election Result) में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और उसके गठबंधन के सहयोगियों को 403 में से कुल 273 सीटें मिली थीं, जबकि समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगियों को कुल 125 सीटें ही मिल सकी थीं, जिसमें सुभासपा की 6 और आरएलडी की 8 सीटें शामिल हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी दो और बहुजन समाज पार्टी सिर्फ एक सीट पर ही जीत दर्ज कर पाई.
(इनपुट- न्यूज एजेंसी भाषा)

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news