पीएम मोदी से शरद पवार की बातचीत पर संजय राउत ने दिया ये रिएक्शन! फडणवीस पर कसा तंज
Advertisement
trendingNow11144949

पीएम मोदी से शरद पवार की बातचीत पर संजय राउत ने दिया ये रिएक्शन! फडणवीस पर कसा तंज

संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए शरद पवार की तारीफ की साथ ही उन्होंने फडणवीस को नकली हिंदुत्ववादी बताया.  

फाइल फोटो

मुंबई: इन दिनों शिवसेना नेता संजय राउत सुर्खियों में हैं. ED ने उनपर एक्शन लेते हुए तकरीबन 11 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है. इस संबंध में मंगलवार को शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. शरद पवार के इस कदम की सराहना करते हुए संजय राउत ने मीडिया से बातचीत की है. उन्होंने कहा, 'मैं शरद पवार साहब का आभारी हूं कि उन्होंने मेरा पक्ष प्रधानमंत्री के सामने रखा.' 

  1. संजय राउत ने शरद पवार का जताया आभार
  2. पीएम मोदी से बातचीत की करी सराहना
  3. फडणवीस पर कसा संजय ने तंज

कार्रवाई को बताया गलत

इस मुद्दे पर बात करते हुए संजय राउत बोले, 'सवाल सिर्फ संजय राउत का नहीं है. कई नेताओं के खिलाफ हो रही गलत कार्रवाई को लेकर है. जिन-जिन राज्यों में गैर बीजेपी दलों की सरकार है उनका प्रतिनिधित्व शरद पवार ने किया है.'

फडणवीस पर कसा तंज

उन्होंने इस बातचीत में बीजेपी नेता फडणवीस पर तंज कसा और कहा, 'आईएनएस विक्रांत के नाम पर करोड़ों का घोटाला किया गया. घोटाला करने वाले किरीट सोमैया की वकालत फडणवीस कर रहे हैं. ये देखकर आश्चर्य होता है. इस घोटाले में सबूत मांगने की बात करने वाले मूर्खतापूर्ण बातें कर रहे हैं.'

नकली हिंदुत्ववादी हैं फडणवीस

इसके आगे संजय राउत ने फडणवीस को नकली हिंदुत्ववादी बताया और बोले, 'मुझे राज्य सभा में बोलने नहीं दिया जाता, अब देश की आजादी की नई लड़ाई शुरु हुई है.'

क्या है पूरा मामला 

आपको याद दिला दें कि बीते दिन मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुंबई भूमि घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के परिवार की करीब 11 करोड़ रुपये संपत्ति कुर्क कर ली. इसमें अलीबाग और दादर में बने संजय राउत की पत्नी के फ्लैट भी शामिल हैं.  ED ने यह कार्रवाई पात्रा चॉल भूमि घोटाले (Patra Chawl land scam case) से जुड़े मामले में की है. मुंबई में हुए इस भूमि घोटाले में करीब 1,034 करोड़ रुपये के घालमेल का आरोप है.

इसे भी पढ़ें: हल्दीराम ने व्रत के खाने के पैकेट में कर दी ये बड़ी गलती, लोगों का फूटा गुस्सा!

संजय राउत की पत्नी के फ्लैट भी जब्त

एजेंसी ने मंगलवार को मुंबई के दादर में बना वर्षा राउत का एक फ्लैट भी अटैच किया है. इसके साथ अलीबेग एरिया में वर्षा राउत और स्वप्ना पाटकर का संयुक्त फ्लैट भी अपने कब्जे में ले लिया. वर्षा राउत शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी हैं.

LIVE TV

Trending news