जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला की हिरासत के मामले में बुधवार को होगी SC में सुनवाई
Advertisement

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला की हिरासत के मामले में बुधवार को होगी SC में सुनवाई

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की हिरासत के मामले में सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा.

बुधवार को होगी SC में सुनवाई

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) की हिरासत के मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) बुधवार को सुनवाई करेगा. जस्टिस एन वी रमन्ना की पीठ मामले की सुनवाई करेगी. दरअसल, अब्दुल्ला की बहन ने PSA के तहत हिरासत को चुनौती दी है. उमर अब्दुल्ला 5 अगस्त, 2019 से सीआरपीसी की धारा 107 के तहत हिरासत में थे. 

इस कानून के तहत, उमर अब्दुल्ला की छह महीने की एहतियातन हिरासत अवधि गुरुवार यानी 5 फरवरी 2020 को खत्म होने वाली थी. गौरतलब है कि उमर अब्दुल्ला 5 अगस्त, 2019 से सीआरपीसी की धारा 107 के तहत हिरासत में थे. 

वहीं उमर अब्दुल्ला को एक बार फिर से PSA के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि PSA के तहत उमर अब्दुल्ला के अलावा जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को भी गिरफ्तार किया गया है. 

ये भी देखें- 

PSA के तहत बिना ट्रायल के ही उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को तीन माह तक जेल में रखा सकता जा सकता है. इसके अलावा उमर अब्दुल्ला के पिता और नेशनल कॉन्फ्रेंस चीफ फारुख अब्दुल्ला पहले से ही पीएसए के तहत बंद हैं.

Trending news